बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले को गडकरी की बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया केंद्रीय परिवहन मंत्री का आभार

बागेश्वर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बागेश्वर-पिथौरागढ़ जिले को ट्रवीट से सौगात दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एचएन 309ए, उडियारी बैंड से कांडा तक डबल लाइन के लिए 348.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
एनएच 309ए में उडियार बैंड पिथौरागढ़ जिले में है। जबकि कांडा बागेश्वर जिले में आता है। गडकरी ने ट्वीट के जरिए दोनों जिलों को एक साथ सौगात देने का काम किया है।
शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में एनएच-309ए पर उडियारी मोड़ से कांडा खंड के टू-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है। सीएम ने सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड इसी तरह विकास की ओर अग्रसर होता रहेगा।
एनएच बागेश्वर-पिथौरागढ़ टू-लाइन बनने से लगभग 40 हजार से अधिक जनसंख्या को सीधा लाभ मिलेगा। यह मार्ग 30 किमी है। कांडा से उडियारी बैंड तक कांडा, अन्नपूर्णा, विगुल, विजयपुर, थाला, कमेड़ीदेवी, एराड़ी, चैकोड़ी, कोटमन्या और उडियार बैंड के गांवों को लाभ मिलेगा। बागेश्वर के कांडा से पिथौरागढ़ के उडियारी बैंड तक डबल लाइन बनेगी। जिसका कार्य उनके पास है। शीघ्र सड़क का चैड़ीकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।