शैक्षिक संस्थानों की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा

(श्रेष्ठा-हिफी फीचर)
कुछ प्रतिस्पद्र्धाएं अब भी ऐसी हैं जो प्रेरणा देती हैं। शिक्षा जगत मंे नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) एक ऐसी ही प्रतिस्पद्र्धा है जिससे देश मंे विश्वविद्यालयों को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाता है। अभी गत 5 जून को एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गयी हैं। दक्षिण भारत के दो विश्वविद्यालयों ने इस बार भी बाजी मारी है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, बेंगलुरू को देश की 10 सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों मंे पहला स्थान मिला है जबकि एनआईआरएफ ओवर आल रैंकिंग मंे इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, मद्रास पहले स्थान पर है। शिक्षा राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने अन्य विश्वविद्यालयों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है। ओवर आल रैंकिंग में उत्तर प्रदेश की कानपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी को भी बेहतर 10 में स्थान मिला है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़ ने भी फ्रेमवर्क रैंकिंग मंे स्थान पाया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट (आईआईएम) ने पहली बार शत-प्रतिशत प्लेसमेंट और सबसे बड़ा पैकेज दिलाकर रिकार्ड बनाया है।
शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने गत, 5 जून को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क रैंकिंग 2023 जारी कर दी है। एनआईआरएफ रैंकिंग में देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर देश के जाने-माने यूनिवर्सिटी जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी,दिल्ली और तीसरे नंबर पर दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया का नाम है। वहीं एनआईआरएफ ओवरऑल रैंकिंग में टॉप 10 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,मद्रास पहले स्थान पर जबकि जेएनयू 10वें स्थान पर है। वहीं देश के टॉप कॉलेज में दिल्ली के मिरांडा कॉलेज का नाम शुमार है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय की श्रेणी में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। कुलपति शांतिश्री डी. पंडित ने कहा कि विश्वविद्यालय में ‘‘सर्वश्रेष्ठ’’ संकाय सदस्य व छात्र दोनों हैं। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2023 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने समग्र श्रेणी में अपना दसवां स्थान बरकरार रखा। पंडित ने कहा, ‘‘जेएनयू के पास सर्वश्रेष्ठ संकाय और छात्र हैं। देशभर के छात्र विश्वविद्यालय आते हैं। यह उत्कृष्टता का केंद्र है। पंडित ने कहा कि ‘मिशन मोड’ में संकाय पदों को भरने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में काम हो रहा है। उन्होंने कहा, हमारी इमारतें पुरानी हैं। पिछले महीने हमें 450 करोड़ रुपये का एचईएफए (उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी) ऋण मिला और हम अपने बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगे। हमारे पास अच्छा अतिथि गृह नहीं है।
एनआईआरएफ के आठवें संस्करण के अनुसार, डॉक्टरेट योग्यता वाले संकाय ज्यादातर शीर्ष 100 संस्थानों में केंद्रित हैं। यह एक गंभीर बाधा है क्योंकि डॉक्टरेट प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त मार्गदर्शन उच्च शिक्षा में शिक्षण करियर के लिए संकाय को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। सात आईआईटी- मद्रास, बंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की और गुवाहाटी, समग्र रैंकिंग में शीर्ष 10 संस्थानों में शामिल हैं।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु, जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, दिल्ली, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी,बनारस, मनिपाल एकाडमी ऑफ हायर एजुकेशन, मनिपाल, अमृता विश्व विद्यापीठम,कोयंबटूर, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, हैदराबाद का प्रदर्शन बेहतर रही है।
ओवरऑल रैंकिंग में टॉप 10 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,मद्रास, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस,बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बांबे, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रूड़की, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी और जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी, दिल्ली शामिल है।
देश के टॉप कॉलेज में मिरांडा हाउस, दिल्ली, हिंदू कॉलेज, दिल्ली, प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई, पीएसजीआर कृष्णमल महिला कॉलेज, कोयम्बटूर, सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, नई दिल्ली, लोयोला कॉलेज, चेन्नई, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा, लेडी श्री राम महिला कॉलेज दिल्ली और किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली का नाम आया है।
केंद्र सरकार का शिक्षा मंत्रालय हर साल राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क, यानी एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करता है। इस रैंकिंग में देश के टॉप यूनिवर्सिटीज, कॉलेज सहित कई कैटेगरी में टॉप इंस्टीट्यूट्स की घोषणा की जाती है।
उत्तर प्रदेश में स्थित आईआईएम एक पब्लिक बिजनेस स्कूल है। एनआईआरएफ द्वारा आईआईएम के लिए 4 रैंक और आउटलुक 2020 तक आईआईएम के लिए 5 रैंक, यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्कृष्टता के संस्थान के रूप में मान्यता प्राप्त है। आईआईएम लखनऊ 1984 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में आईआईएम जम्मू, रोहतक और काशीपुर के लिए एक संरक्षक संस्थान के रूप में कार्य करता है।
भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ ने शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराकर रिकार्ड बनाया। एंटरप्रेन्योरशिप और इनोवेशन में एमबीए कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स 16 महीने का होगा। एप्लीकेशन सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 है। कोर्स अगस्त 2023 से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के पास कॉमन एडमिशन टेस्ट क्राइटेरिया के अनुसार किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की या समकक्ष डिग्री होना चाहिए। जिन कैंडिडेंट्स के पास कैट 2022 का वैध स्कोर या वैध जीमैट स्कोर है। वह इन दोनों कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कोर्स की फीस 14.30 लाख रुपये निर्धारित की गई है। (हिफी)