Uncategorizedसम-सामयिक

न्याय दिलाने वालों का अन्याय

(मनोज कुमार अग्रवाल-हिफी फीचर)

यौन शोषण व अश्लील वीडियो प्रसारित प्रकरण के आरोपित अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के सदर बाजार स्थित आवास पर दौराला पुलिस ने दबिश दी। अधिवक्ता के आफिस और रेस्ट रूम की गहन जांच की गई। रेस्ट रूम के अंदर से लड़कियों की कई तरह की छोटी-बड़ी ड्रेस बरामद हुईं। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी यही कपड़े पहनती थी। सभी कपड़ों को पुलिस ने विवेचना का हिस्सा बनाया है। साथ ही आफिस के अंदर से लैपटाप, कंप्यूटर का सीपीयू और पासपोर्ट भी कब्जे में ले लिया है।

जिस काले कोट का काम लोगों को इंसाफ दिलाने का है अन्याय जुल्म और नाइंसाफी के खिलाफ अदालत में जुर्म अथवा बेगुनाही साबित करने का है लेकिन यदि इसी काले कोट का इस्तेमाल कोई दरिंदा नाबालिग बच्चियों के जिस्म को नोचने के लिए करें तो इस से अधिक शर्मनाक क्या हो सकता है? मेरठ में अपने आफिस में आफिस वर्क के नाम पर नाबालिग लड़की को नौकरी पर रखकर उसके साथ दरिंदगी करने का ऐसा मामला सामने आया है। यह मामला दुष्कर्मी वकील की एक नाबालिग के साथ कथित दरिंदगी करने का विडियो वायरल होने के बाद उजागर हुआ। इसके बाद वकील रमेश चंद गुप्ता के खिलाफ पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया। कई दिन की लुका-छिपी के बाद आरोपित वकील को गिरफ्तार कर लिया गया। मेरठ बार एसोसिएशन द्वारा वायरल विडियो को देखने के बाद दुष्कर्म के आरोपी वकील को बार से निलंबित कर दिया गया और सदस्यता भी समाप्त कर दी गई।
मेरठ में अधिवक्ता द्वारा किशोरी के यौनशोषण मामले में फरार वकील रमेश चंद्र गुप्ता को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद रमेश चंद्र गुप्ता को अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे चैदह दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता को पुलिस हिरासत में रखा गया हैै। पॉक्सो में नामजद अधिवक्ता रमेश चंद्र गुप्ता को दौराला पुलिस ने उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। अधिवक्ता पर नाबालिग किशोरी के यौन शोषण का आरोप है। इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने बड़े खुलासे किए हैं।
इस 68 वर्षीय वकील की कारगुजारी पहले से ही चर्चित रहीं हैं। बताया जाता है कि यह काले कोट की आड़ में पिछले कई दशक से फर्जी मुकदमे बनाने आदि गलत काम के लिए चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि पहले भी इस की हरकतों के खिलाफ आवाज उठी लेकिन समझौते कर मामले को दबा दिया जाता था।
मेरठ में अपनी पोती की उम्र की नाबालिग ऑफिस गर्ल के यौन शोषण के आरोपी वकील रमेश चंद गुप्ता को कोर्ट में सुनवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। पॉक्सो कोर्ट में लगभग 3 घंटे तक आरोपी अधिवक्ता आरसी गुप्ता की तरफ से वकील उनका पक्ष रखते रहे। अभियोजन पक्ष और आरोपी पक्ष के वकीलों के बीच काफी देर बहस होती रही। इसके बाद अदालत ने आरोपी वकील आरसी गुप्ता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि मेरठ में सेक्स टेप लीक कांड में सीनियर वकील रमेश चंद गुप्ता को 21 जून सुबह पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी वकील को बुधवार सुबह
6.45 मिनट पर सकौती रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर कट के पास से अरेस्ट किया है। माना जा रहा है कि आरसी गुप्ता दौराला में ही कहीं छिपा बैठा फरारी काट रहा था हालांकि वकील की लास्ट लोकेशन हरिद्वार में मिली थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी वकील को कोर्ट में पेशी के लिए ले गई।
कोर्ट में वकील की पेशी को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था। फोर्स बढ़ाई गई। नाबालिग ऑफिस गर्ल से यौन शोषण मामले में फंसे सीनियर एडवोकेट रमेश चंद गुप्ता को बार से निष्कासित कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने उनसे उपाध्यक्ष का पद भी छीन लिया है। कोर्ट में नाराज वकील कहीं आरसी गुप्ता पर हमला न कर दें इसलिए खास सुरक्षा घेरे में रमेश चंद गुप्ता को पेशी पर लाया गया था।
जिस कोर्ट में कई अपराधियों को सजा दिलवाई, उसी कोर्ट में आरोपी की तरह पेश होने पहुंचे सीनियर एडवोकेट आरसी गुप्ता। काफी दिन से पुलिस आरोपी वकील की तलाश में थी। मेरठ, सदर में वकील के घर से लेकर अन्य जगहों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन एडवोकेट फरार चल रहा था। हाल ही में रमेश चंद गुप्ता की अश्लील वीडियो वायरल हुई थी। इसके बाद अधिवक्ता की जूनियर ने कई राज खोले थे। पीड़िता ने स्पेशल सीजीएम कोर्ट में अपने बयान में अधिवक्ता और दो भाजपा नेताओं का नाम लिया था। इसके बाद वकील पर धाराएं बढ़ाई गई थी। पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने इस प्रकरण की जांच दौराला थाने के एसआई अबरार अहमद से लेकर अब उनके स्थान पर अपराध निरीक्षक सतेंद्र सिंह को सौंप दी है। मामले के जांच अधिकारी भी बदल दिए गए हैं। बता दें कि आरोपी रमेश चंद गुप्ता सदर धर्मपुरी मोहल्ला मेरठ का रहने वाला है।एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि मई अंतिम सप्ताह में थाना दौराला पर एक नाबालिग लड़की के गुमशुदगी के संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया था। लड़की ने कोर्ट में बयान दिया था, बयान के आधार पर उस मुकदमे में रेप और पॉक्सो की धाराएं बढ़ाई गई हैं। तीन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। आरोपितों में से एक आरोपी रमेश चंद गुप्ता को अरेस्ट कर रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया है। अन्य आरोपियों की भूमिका के संबंध में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
यौन शोषण व अश्लील वीडियो प्रसारित प्रकरण के आरोपित अधिवक्ता रमेश चंद गुप्ता के सदर बाजार स्थित आवास पर दौराला पुलिस ने दबिश दी। अधिवक्ता के आफिस और रेस्ट रूम की गहन जांच की गई। रेस्ट रूम के अंदर से लड़कियों की कई तरह की छोटी-बड़ी ड्रेस बरामद हुईं। पुलिस की जांच में सामने आया कि किशोरी यही कपड़े पहनती थी। सभी कपड़ों को पुलिस ने विवेचना का हिस्सा बनाया है। साथ ही आफिस के अंदर से लैपटाप, कंप्यूटर का सीपीयू और पासपोर्ट भी कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि यह वकील लेनदेन के मामले में धोखाधड़ी 420 दफा के मुकदमे बनाने का विशेषज्ञ माना जाता था। यह भी बताया जा रहा है कि इस वकील के किसी निकट संबंधी द्वारा मेरठ में एक होटल भी संचालित किया जाता है उस में भी अवैध काम किए जाते थे।
वकालत के पेशे को कलंकित करने वाले ऐसे शैतान ने पिछले तीन दशक में कितना बुरा काम किया होगा इस की जांच की जानी चाहिए। यदि इस बार भी विडियो वायरल नहीं होती तो इस उम्र दराज शैतान की हकीकत अभी भी जगजाहिर नहीं हो पाती। समाज में सियार की खाल में छिपे ऐसे भेड़िए बेहद खतरनाक होते है क्योंकि यह सफेद कालर में छिपे समाज कंटक अपने उम्र पद व सामाजिक छवि की आड़ में समाज को दूषित करते रहते हैं और गंभीर यौन अपराध करने में भी लगे रहते हैं कानून की जानकारी होने के बावजूद नाबालिग आफिस गर्ल के साथ दरिंदगी करने वाले इस शैतान को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि अन्य के लिए भी नजीर बन सके। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button