Uncategorizedलेखक की कलमसम-सामयिक

देश भर में पैर पसारता लवजेहाद!

(मनोज कुमार अग्रवाल-हिफी फीचर)

कोई प्रदेश अछूता है नहीं कोई जिला जहाँ एक समुदाय के शोहदे एक सुनियोजित साजिश के तहत हिन्दू लड़कियों के साथ लवजेहाद को अंजाम देने का काम बेहद शातिराना ढंग से नहीं कर रहे हैं। यह लव जेहादी प्रोफेसर टीचर पुलिस कर्मी से लेकर गली कूचे के मवाली तक कोई भी हो सकता है लेकिन सबका मकसद एक है हिन्दू लड़की को येन केन प्रकरण प्यार के जाल में फंसा कर उनका धर्मान्तरण कराना। निकाह कर उनके साथ जिस्मानी शोषण कर बेआबरू कर मार डालना अथवा दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करना या उत्पीड़न कर आत्महत्या के लिए मजबूर करना। बानगी के लिए सिर्फ एक दिन के अखबार की सुर्खियों में ही सहारनपुर शाहजहांपुर जौनपुर उदयपुर हापुड़ रायगढ़ लखनऊ पुणे समेत दर्जनों जिलों से लवजेहाद के बेहद संगीन मामले सामने आए जिन से पता चलता है कि लवजेहाद का सिलसिला उफान पर है। इसे सिर्फ केरल स्टोरी फिल्म तक सीमित मानना खुद को धोखा देने जैसा है। हकीकत यह है कि हर शहर कस्बे में केरला स्टोरी के तर्ज पर किरदार घात लगाकर हिन्दू लड़कियों को शिकार बना रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुलिस ने दो मुस्लिम युवकों को हिंदू महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पहले महिला को युवक ने गुमराह करके उससे निकाह किया। उसके बाद उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया। फिर बाद में जब वह गर्भवती हुई तो उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने नावेद नाम के युवक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, लव जिहाद और हत्या का ये सनसनीखेज मामला रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके का है। यहां के रहने वाले नावेद पर आरोप है कि उसने लखीमपुर जिले के पलिया की रहने वाली युवती सीमा गौतम का धर्म परिवर्तन करवा कर उसके साथ निकाह किया। सीमा गौतम का नाम बदलकर जोया सिद्दीकी रखा गया। सीमा गौतम की बाद में कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
उत्तराखंड के जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग हिंदू लड़की को दो मुस्लिम युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहे थे। इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और रात एक बजे के करीब इन्हे कोटी गांव के पास से पकड़कर राजस्व पुलिस के हवाले कर दिया।
सहारनपुर के पास रहने वाला शौकीन और ढकरानी के रहने वाले आफताब बीती रात जौनसार बावर में स्वाला कस्बे में एक होटल में कमरा लेने का प्रयास कर रहे थे। दोनों युवक एक कार में सवार थे और इनके साथ एक हिंदू लड़की भी थी। जब स्थानीय लोगों को शक हुआ तो ये कार लेकर भाग गए, जिन्हें कोटी गांव के पास स्थानीय लोगों ने सूचना मिलने पर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि लड़की की उम्र 15 साल है और वो टोंस पार हिमाचल की रहने वाली है। लड़की को हिमाचल के रास्ते के बजाय वो उत्तराखंड के रास्ते ले जा रहे थे । दोनों युवक नाई का धंधा करते हैं। नागरिकों की जागरूकता से लडकी को बचा लिया गया।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक युवती की सिम्स अस्पताल बिलासपुर में 8 मार्च को इलाज दौरान संदिग्ध हालात में मौत हुई थी। मृतका के परिजनों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में पता चला कि युवती का दानिश खान उर्फ समीर हसन के साथ संबंध था। इसी दौरान लड़की गर्भवती हो गई और उसका गर्भपात कराने के लिए दानिश ने उसे दवा खिला दिया, जिसके बाद लड़की की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के साथ लव जिहाद हुआ है। उसका आरोप है कि दानिश खान ने उसकी बहन से अपनी पहचान छुपाई थी और रिलेशनशिप में आने के बाद दानिश उसकी बहन को इस्लामी
धार्मिक मान्यताओं और रीति रिवाज का अनुसरण करने के लिए दबाव बनाने लगा था। ऐसा नहीं करने पर दानिश उसकी बहन को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
महाराष्ट्र के पुणे में लव जिहाद मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस ने एक मुस्लिम युवक जावेद को गिरफ्तार किया है। उस पर बलात्कार और पोस्को की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 2019 में प्रेम प्रसंग के एक कथित मामले में जावेद शेख लड़की को लेकर भाग गया था। तब लड़की की उम्र 16 साल थी। केस दर्ज हुआ, लेकिन लड़की नहीं मिली। चार साल बाद लड़की के भाई ने उसे छुड़ाया। आरोप है कि जावेद ने हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और फिर अपहरण कर लिया। उसे बंधक बनाकर रखा और रेप किया। उसके साथ इस्लामिक रीति रिवाज से शादी कर लिया जिसके बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मारा पीटा जाने लगा।
झारखंड के गिरीडीह में भी एक नाबालिग हिन्दू लड़की को फंसा कर समुदाय विशेष के गुंडों ने धर्म छिपा कर दोस्ती का नाटक किया। अपराधी कैफ ने नाबालिग से अपनी मुस्लिम पहचान छिपाकर जान-पहचान और दोस्ती किया। इतना ही नही दोनों के बीच करीब कुछ सालों से संबध था लेकिन जब कैफ की पहचान उजागर हुई, तो लड़की ने उसे छोड़ने की कोशिश की। इसकी जानकारी मिलने पर कैफ ने अपने दो दोस्तों फारुक और आसिफ के साथ नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप कर शव एक कुए में फेंक दिया।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के ने खुद को हिंदू बताकर पहले अपने प्रेम जाल में फसाया। इसके बाद उसे बेचने के लिए ले जा रहा था लेकिन लड़की को लड़के की सच्चाई की भनक लगते ही उसने मौका रहते लखनऊ पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपी के साथ उसके बाप और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले मंे शामिल एक आरोपी फरार हो गया था।
हापुड़ में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक युवती ने युवक पर प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने, निकाह करने और फिर देवर के जरिए अस्मत लूटने का आरोप लगाया है। साथ ही युवक पर इसकी शिकायत करने पर शरीर के 36 टुकड़े करने की धमकी का आरोप है। इस मामले में हापुड़ नगर कोतवाली में एक मुकदमा 12 मई 2023 को दर्ज हुआ। हापुड़ की रहने वाली पीड़िता ने दिल्ली पुलिस के एक जवान पर रेप के साथ-साथ अपने परिवार की मदद से जबरन निकाह का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक जबरन धर्मांतरण कर किसी मदरसे में उसका निकाह करवा दिया। साथ ही युवती का नाम इकरा रख दिया गया। युवती ने उत्पीड़न व लवजेहाद की शिकायत की है। यूपी के शाहजहांपुर से एक अन्य मामले में भी ऐसा ही लवजेहाद सामने आया है, जहां एक सरकारी टीचर का आरोप है कि मुस्लिम लड़के आमिर खां ने हाथ में कलावा और हिंदू बनकर उसे प्रेम जाल में फंसाया। उसके साथ अवैध संबंध बनाकर किल्पिंग और फोटोज बनाए जिसके जरिए वह न केवल धर्म परिवर्तन कर दबाव बनाता रहा, बल्कि सरकारी टीचर के लाखों रुपए की सेलरी हड़पता रहा। पीड़िता टीचर ने धर्म परिवर्तन करने से मना किया तो उसे धमकी दी जाने लगी। पीड़िता ने आरोपी आमिर के खिलाफ केस दर्ज कराकर उसे जेल भी भिजवाया, लेकिन वहां से निकलने के बाद आरोपी अब तेजाब हमले के साथ एक्सीडेंट कर मारने की धमकी दे रहा है।
ये मामले तो सिर्फ बानगी है। इनसे समझा जा सकता है कि हर शहर कस्बे में शोहदे केरला स्टोरी बना रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि लड़कियों को इन समाजकंटक गुंडों से बचकर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button