महिन्द्रा ने अपनी गाड़ियों पर किया डिस्काउंट

महिंद्रा जून 2023 में अपनी तीन एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिनमें महिंद्रा थार, महिंद्रा एक्सयूवी300 और महिंद्रा बोलेरो नियो शामिल है। महिंद्रा इस महीने अपनी गाड़ियों के सिलेक्टेड मॉडल्स पर 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है, जिसका बेनिफिट ग्राहक महिंद्रा के आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर ले सकते हैं। जिन गाडियों पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है, उनमें महिंद्रा थार, एक्सयूवी300 और बोलेरो नियो एसयूवी शामिल हैं। जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं किया जा रहा।
इस महीने कंपनी अपनी पॉपुलर ऑफ रोड एसयूवी महिंद्रा थार पर 65,000 रुपये तक के डिस्काउंट की पेशकश कर रही है जिसमें 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। ये डिस्काउंट महिंद्रा के एलएक्स 4ग्4 ऑटोमेटिक वेरिएंट पर ऑफर किया जा रहा है।
कंपनी महिन्द्रा एक्सयूवी कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये तक का कैश बेनिफिट शामिल है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर किया जा रहा है।
इस महीने कंपनी अपनी बोलेरो नियो कार पर भी डिस्काउंट की पेश कर रही है, जोकि 55,000 रुपये तक का है। जिसमें 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सेसरीज और एक्सचेंज बोनस 25,000 रुपये तक का है, जो सिलेक्टेड वेरिएंट्स पर है। इसके साथ-साथ कंपनी अपनी इन गाड़ियों के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।