खुबानी जैसे कई फल बनाते हैं हेल्दी कोलस्ट्राल
चेहरे पर निखार व गुड कोलेस्ट्राल बनाए रखें

(प्रस्तुति: श्रेष्ठा-हिफी फीचर)
बाहरी व्यक्तित्व का प्रवेश द्वार आपका चेहरा है। चेहरे पर दमक अर्थात् निखार बनाए रखें। इसके साथ ही पूरे शरीर को अच्छी तरह से सक्रिय रखने के लिए कोलेस्ट्राल का हेल्दी होना जरूरी है। यहां पर मौसम को देखते हुए इन दोनों के बारे मंे हम संक्षेप मंे बता रहे हैं। ध्यान रखें यह सामान्य जानकारी भर है। विशेष परेशानी होने पर योग्य चिकित्सक से ही परामर्श करें।
खुबानी जैसे कई फल बनाते हैं हेल्दी कोलस्ट्राल
सौंदर्य प्रसाधन के बारे मंे सलाह सहित सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
हेल्दी कोलेस्ट्रॉल लेवल पूरी बॉडी फंक्शननिंग को बेहतर रखता है। अलग-अलग शोधों से पता चलता है कि कोलेस्ट्रॉल लेवल में काफी उतार-चढ़ाव हमारे खानपान से होता है। हमारे द्वारा खाई जाने वाली कुछ चीजें कोलेस्ट्रॉल लेवल को तुरंत बढ़ा सकती हैं। गर्मियों में कई ऐसे फूड्स भी मार्केट में आ जाते हैं जो कोलेस्ट्रोल लेवल को कंट्रोल में रखने में मदद करती हैं। कोलेस्ट्रॉल घटाने के उपाय करना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं तो हम यहां कुछ समर फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें हम इस गर्मी के मौसम में डाइट में शामिल कर सकते हैं। खुबानी जैसे कई फल इसमंे कारगर हैं।
हाई फाइबर वाली सब्जी में सैपोनिन्स नामक यौगिक भी होते हैं, जो बार-बार एंटी इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधी गुणों से भरपूर होते हैं। उनका सेवन बेहतर ब्लड प्रेशर, बेहतर ब्लड शुगर लेवल रेगुलेशन और ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल के बेहतर नियंत्रण से भी जुड़ा हुआ है।
खुबानी फल फाइबर का एक बड़ा स्रोत है। फाइबर शरीर को कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा पाने में मदद करता है। खुबानी में हाई बीटा कैरोटीन सामग्री एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीकरण और धमनियों को बंद करने से रोकने में मदद करती है। सूखे खुबानी खाकर आप इस हेल्दी फ्रूट्स को अपनी विंटर डाइट में आसानी से शामिल कर सकते हैं।
इसी प्रकार रसभरी फल कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने वाले फाइबर का भी एक शानदार स्रोत है। ये छोटे जामुन विटामिन सी, विटामिन बी 2,
फोलेट, नियासिन, मैग्नीशियम, पोटेशियम और तांबे सहित कई
एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिजों से भरे होते हैं जबकि गर्मियों में प्रधान माना जाता है। (हिफी)