एनडीटीवी मीडिया स्टाक ने चमकाई अडानी गु्रप की किस्मत

घरेलू शेयर बाजार की धीमी शुरुआत के बीच सप्ताह के तीसरे दिन के कारोबार में अडानी समूह के शेयर फायदे में दिख रहे हैं। शुरुआत के कुछ देर के कारोबार में अडानी समूह के लगभग सारे शेयर मजबूती में हैं। इस तरह से पिछले कुछ दिनों से गिरावट का चला आ रहा ट्रेंड आज पलट सकता है। बुधवार 14 जून के शुरुआती कारोबार में अडानी समूह के 10 में से 9 शेयर ग्रीन जोन में रहे। सिर्फ 1 के भाव में बेहद मामूली गिरावट रही। आज के कारोबार में अडानी समूह के मीडिया स्टॉक एनडीटीवी में रैली लौटती दिख रही है। शुरुआत के कारोबार में यह शेयर 5 फीसदी तक चढ़ा हुआ है। फ्लैगशिप शेयर अडानी एंटरप्राइजेज हल्की तेजी में है। शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रीन, अडानी विल्मर और एसीसी सीमेंट के भाव करीब 0.50 फीसदी तक की तेजी में हैं। वहीं अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन अडानी टोटल गैस और अंबुजा सीमेंट के शेयर भी बढ़त में हैं। दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स के शेयर हल्के नुकसान में हैं।
अडानी समूह के शेयरों को पिछले कुछ दिनों से गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। सप्ताह के दूसरे दिन भी समूह के 10 में से 7 शेयरों के भाव में गिरावट आई थी, जबकि पहले दिन सोमवार को आधे शेयर नुकसान में रहे थे। पिछले सप्ताह भी कमोबेश ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिला था। वहीं अडानी समूह हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली बार बड़े स्तर पर फंड जुटाने की तैयारी में लगा है।