परेश रावल ने रणवीर के अभिनय पर उठाया था सवाल

रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। साल-दर-साल उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। रणवीर सिंह ने साल 2018 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में खिलजी का किरदार निभा खूब सुर्खियां बटोरी थीं जहां अधिकतर लोगों ने रणवीर सिंह की एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी, वहीं परेश रावल ने उनके एक्टिंग प्रोसेस पर सवाल उठाते हुए उसे गलत बताया था। इन दिनों एक्टर परेश रावल का वो पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
परेश रावल ने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह के एक्टिंग प्रोसेस के बारे में बात की थी। परेश रावल से पूछा गया कि रणवीर सिंह ने कहा था कि खिलजी का किरदार निभाने के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे, वो किरदार उनके अंदर रह गया था। वहीं, प्रशांत जी का कहना है कि ऐसा होता नहीं है। आप सेट पर रहो तो किरदार निभाओ, लेकिन जब आप जाओगे तो नॉर्मल हो जाओगे। इसपर आपकी क्या राय है। परेश रावल ने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘आप अगर ऐसा करते हो ना भईया तो ये गलत तरीका है। आप के अंदर साक्षी भाव होना चाहिए। अच्छा आप मुझे ये बात बताइए कि आप कितनी भी दारू पी लो, आप अपने ही घर वापस जाते हो ना। अपने ही बिस्तर पर सोते हो ना। आपमें साक्षी भाव है ना’। वो कहते हैं, ‘ये गलत है कि मैं किरदार में घुस गया था। तो किसी को चाकू मार दोगे क्या आप?’ (हिफी)