23 करोड़ की पंपिंग योजना, लाइन तक सहीं से नहीं बिछा रहे
भीमताल (नैनीताल)। 23 करोड़ की कालाआगर पंपिंग योजना में धारी के एसडीएम योगेश सिंह मेहरा को पेयजल लाइन बिछाने पर जगह-जगह अनियमितताएं मिली हैं। एसडीएम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम और सीडीओ को भेजी है। एसडीएम की रिपोर्ट पर सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने पेयजल निगम के ईई से स्पष्टीकरण मांगने और जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
ल जीवन मिशन योजना के तहत ओखलकांडा ब्लॉक के कालाआगर में 23 करोड़ की लागत से पंपिंग योजना का निर्माण कार्य जाना है। पेयजल लाइन बिछाने का काम ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है। बीते दिनों एसडीएम योगेश सिंह मेहरा को निरीक्षण के दौरान जमीन पर बिछाई गई पेयजल लाइन में तमाम अनियमितताएं मिलीं। एसडीएम ने बताया कि पेयजल लाइनों को मानकों के अनुरूप जमीन पर नहीं दबाया जा रहा है। इससे पाइपलाइन के बारिश पर उखड़ने का अंदेशा है। एसडीएम ने डीएम और सीडीओ को जांच रिपोर्ट भेज दी है। सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट पर अनियमितता मिली है। मामले में पेयजल निगम के ईई से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि पंपिंग योजना में गुणवत्ता के साथ काम न होने और अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।