टेस्ला के आने से इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आएगी रफ्तार

टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी कंपनी जल्द भारत में अपना काम शुरू करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे भारत में काफी निवेश करने को भी तैयार है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के सेग्मेंट में काफी काम कर चुकी है और कंपनी की कार की दुनिया में खासी प्रतिष्ठा है। वहीं भारत पिछले कुछ सालों से लगातार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रहा है। इस कड़ी में भारत में पहले से ही कई कंपनियों ने अपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बाजार में उतार दिया है। धीरे-धीरे बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऐसे में जब एलन मस्क ने जब यह घोषणा कर दी है तो सवाल उठता है कि एलन मस्क को भारत आने से क्या फायदा होगा। इन पहलुओं को देखा जाए तो पता चलेगा कि एलन मस्क के भारत आने से कई स्तर पर नौकरियों को सृजन होगा। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इसका फायदा लोगों को मिलेगा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़े अन्य उद्योगों को भी इसका फायदा होगा। उधर, टेस्ला के लिए सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि वह चीन के बाद भारत में अपना संयंत्र लगाएगी। जिससे दुनिया के कई अन्य हिस्सों में अपने कारोबार को फैला सकेगी।