निवेश और समग्र विकास में वास्तुकारों का अहम योगदान: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने और समग्र विकास में आर्किटेक्ट अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने ये बातें इकाना स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय लखनऊ वास्तुकला महोत्सव के समापन पर रविवार को कहीं। उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की स्मारिका आविर्भाव, एलएएफ 2.0 का विमोचन भी किया।
इससे पहले, वास्तुकार डॉ. शुभ्रजीत दास, प्रशांत सुतारिया, गुरमीत संगा ने डिजाइन विचारों की विकास प्रक्रिया व सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और ऐतिहासिक शहरों के पुनर्जीवन पर विचार रखे। कला प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। समापन पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स भी दिए गए। फ्रेटरनिटी फ्रेंडली अवार्ड आर्किटेक्ट सबीना सिंह, शैक्षणिक क्षेत्र अवार्ड आर्किटेक्ट मोहम्मद सबाहत तथा कॉरपोरेट क्षेत्र अवार्ड आर्किटेक्ट नरेंद्र कुमार को मिला। सफलता के साझीदार के रूप में डॉ. नवनीत सहगल, डॉ. वंदना सहगल, सोनम सिन्हा, संजय सिन्हा, विनीता बहल और अजय बहल भी सम्मानित किए गए।