31 डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश, एक करोड़ जुर्माना भी वसूला जाएगा: ब्रजेश पाठक

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में बिना बताए ड्यूटी से गायब चल रहे 31 डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। साथ ही एक करोड़ का जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके निर्देश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को दिए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में तैनाती के दौरान लेवल-1 के डॉक्टरों को पोस्ट ग्रैजुएट की पढ़ाई की अनुमति दी गई है। इसके लिए बॉन्ड भी भराया गया, लेकिन प्रदेश के 31 डॉक्टरों ने बॉन्ड नियमों का उल्लंघन किया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन डॉक्टरों ने अपने दायित्वों का निर्वाहन भी नहीं किया और अनधिकृत रूप से गैरहाजिर चल रहे हैं। सभी डॉक्टरों को आरोप-पत्र दिए जाएंगे। डॉक्टरों के तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने की दशा में जल्द ही शासन द्वारा निर्धारित एक करोड़ की वसूली की कार्यवाही भी शुरू की जाएगी।