उत्तर प्रदेश
व्यापारियों से चुने जाएं छह एमएलसी

लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश के 40 लाख पंजीकृत व्यापारियों में से कम से छह एमएलसी चुने जाने की मांग उठाई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप ने ज्ञापन में व्यापारी कल्याण दिवस 29 जून को आयोजित होने व राष्ट्रीय स्तर पर घोषित करने की मांग की गई। प्रदेश के सभी जिलों में नियमित बैठक करने, जीएसटी में व्यापारियों को अनावश्यक नोटिस न देने की बात कही। बाजारों में नमूने भरने के नाम पर व्यापारी को अपमानित न करने, उद्योग लगाने के लिए धारा 80 के नाम पर जिला प्रशासन की ओर से उत्पीड़न रोकने आदि मांगें शामिल है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री संगठन अनुपम अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, अश्वन वर्मा, अनुज गौतम,राजीव अरोड़ा, शुभम मौर्य, पतंजलि सिंह, विपिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।