योगी ने केजरीवाल को दी चुनौती, मैं कैबिनेट संग संगम में नहाया, क्या आप नहा सकते हैं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में उतरे। तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुई चुनावी जनसभाओं में सीएम ने आम आदमी पार्टी (आप) और उसके नेता अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की दुर्गति के लिए केजरीवाल ही सबसे बड़े अपराधी हैं। कहा कि मैंने तो अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम में डुबकी लगाई, क्या केजरीवाल भी अपनी टीम के साथ यमुना में स्नान कर सकते हैं।
सीएम ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी सभा का आगाज करते हुए करोल बाग और जनकपुरी में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। उन्होंने यमुना में प्रदूषण की स्थिति पर कहा कि यमुना को गंदे नाले के रूप में बदलने का अपराध करने वाले को जनता-जनार्दन की अदालत में माफी नहीं दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में 13 से 23 जनवरी तक 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज में शानदार सड़कें, बिजली, रेल व हवाई जहाज की बेहतर कनेक्टिविटी है। कहीं गंदगी नहीं मिलेगी। यूपी व केंद्र सरकार ने मिलकर महाआयोजन में 7500 करोड़ रुपये खर्च किए। इससे यूपी की अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ से अधिक की वृद्धि होने वाली है। लाखों नौजवानों के लिए रोजगार का सृजन होने वाला है।
योगी ने कहा कि एमडीएमसी के क्षेत्र को छोड़ दें तो शेष दिल्ली में सड़क, सीवर, स्वच्छता व पेयजल की स्थिति बदतर है। पता नहीं चल रहा कि यहां सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। कूड़ा, गंदगी का ढेर पड़ा है, सीवर सड़कों पर बह रहा है। पेयजल के भीषण संकट आने पर टैंकर माफिया हावी हो जाते हैं। दिल्ली सरकार के पाप के कारण मथुरा व वृंदावन के संतों-श्रद्धालुओं को दुर्दशा उठानी पड़ती है। जब भी मां यमुना की स्वच्छता की बात आई तो केजरीवाल एंड कंपनी ने सहयोग नहीं दिया।