तुर्किए के रिसार्ट में आग से 42 हताहत

तुर्किए के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक स्की रिसॉर्ट होटल में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने इस बारे में जानकारी दी है। अनादोलु एजेंसी के मुताबिक, बोलू प्रांत में देर रात कार्तलकाया रिसॅार्ट के होटल के रेस्तरां में आग लग गई जिसके बाद हड़कंप मच गया।
गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने अनादोलु को बताया, घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हुई। आयदीन ने जानकारी देते हुए कहा कि होटल में करीब 234 मेहमान ठहरे थे। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने कई लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया है।
दूसरी तरफ लॉस एंजिलिस में जंगलों से लेकर शहरों तक फैली आग विनाशकारी साबित हुई है। आग पर अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। जहां भी आग लगी थी वो जगह पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई है। आग ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया है। आग की चपेट में आने से अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बहुत से लापता है। लापता लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है। आग की चपेट में आने से 22 हजार से ज्यादा घर भी जल चुके हैं। आग से मची तबाही के बीच एक बार फिर मौसम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आग को फैलाने के लिए जिम्मेदार तेज हवाओं की वापसी ने खतरे को और बढ़ा दिया है। कुछ स्थानों पर 88 मील (142 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं जिससे एक बार फिर आग भड़कने का खतरा पैदा हो गया है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरन बास ने पत्रकारों से कहा, मुझे विश्वास है कि हम अगले कुछ दिनों में सबसे खराब संभावित स्थिति के लिए तैयार रहेंगे।