कनाडाई नेताओं ने ट्रम्प को दिये करारे जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर बयान क्या दिया, कनाडाई नेता तो उन पर एकसाथ टूट ही पड़े। ट्रंप बार-बार कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कहते हैं। जस्टिन ट्रूडो जब इस्तीफा दिया, तब भी ट्रंप ने इसे दोहराया। डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां प्रांत बनाने का अपना प्रस्ताव दोहराया।
जस्टिन ट्रूडो ने कहा यह नामुमकिन है कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा बनेगा। उन्होंने एक्स पर लिखा,’ बर्फ में भी आग लगने की संभावना अधिक है बजाय इसके कि कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा बनेगा। हमारे दोनों देशों के कर्मचारियों और समुदायों को एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा भागीदार होने का लाभ मिलता है।’ इस तरह उन्होंने साफ कर दिया कि दोनों देशों के विलय की कोई संभावना नहीं है। ट्रंप पर तो कनाडा के विदेश मंत्री ने भी हमला बोला है। कनाडाई विदेश मंत्री ने भी जस्टिन ट्रूडो की बात का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि देश डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के आगे कभी नहीं झुकेगा। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनकी टिप्पणी से कनाडा के बारे में उनकी समझ की पूरी कमी दिखती है। कनाडा की यह प्रतिक्रिया तब आई जब अमेरिका के आगामी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह कनाडा और अमेरिका को मिलाने के लिए “आर्थिक ताकत” का इस्तेमाल करने को तैयार हैं।