ईरान में मशहूर पॉप सिंगर तातालू को फांसी की सजा

ईरान की एक अदालत ने मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू के नाम से मशहूर अमीर हुसैन मघसूदलू को मौत की सजा सुनाई है। अदालत ने उन्हें ईशनिंदा के आरोप में दोषी पाया है। सुप्रीम कोर्ट ने ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों के लिए पूर्व में दी गई पांच वर्ष की जेल की सजा पर अभियोजक की आपत्ति स्वीकार कर ली है। इसलिए उन्हें अब मौत की सजा सुनाई गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले को फिर से खोला गया। जब जांच की गई तो सरकार की ओर से कही गई बात सही पाई गई। पॉप सिंगर आमिर तातालू पर इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का दोष सही साबित हुआ है। इसलिए उसे मौत की सजा सुनाई गई। हालांकि, यह फैसला अंतिम नहीं है और इसके खिलाफ अभी भी अपील की जा सकती है।
37 साल के आमिर तातालू 2018 से तुर्की के इस्तांबुल में छिपकर रह रहे थे। लेकिन तुर्की की पुलिस ने दिसंबर 2023 में उन्हें ईरान को सौंप दिया था। तब से वह ईरान में हिरासत में हैं। टाटालू को “वेश्यावृत्ति” को बढ़ावा देने के लिए भी 10 साल की सजा सुनाई गई थी। उन पर इस्लामी गणराज्य के खिलाफ “दुष्प्रचार” फैलाने और “अश्लील सामग्री” शेयर करने का आरोप लगाया गया था।