विश्व-लोक

इमरान को फिर शर्तों के साथ रिहाई का आफर

पाकिस्तानी फौज ने एक बार फिर जेल में बंद इमरान खान के सामने शर्तों के साथ रिहाई का पिटारा रखा है। इस पिटारे में अनेक ऐसी लुभावने पेशकश हैं जिनके जरिए इमरान खान को एक तरह का लालच दिया गया है। यह पिटारा इमरान खान के सामने इसलिए रखा गया है क्योंकि पाकिस्तानी फौज के जनरल असीम मुनीर अमेरिका के लचीले रुख को देखते हुए बेहद परेशान हैं। उन्हें लगता है कि कहीं 20 जनवरी के बाद अमेरिका ने इमरान खान मसले समेत अन्य मामलों की जांच जिनमें इस्लामाबाद कांड भी शामिल है, करा दी तो असीम मुनीर को लेने के देने पड़ जाएंगे।
इस पिटारे की शर्तों में शामिल है कि यदि इमरान खान फौज को सहयोग करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो उनकी पार्टी समेत उन पर हुए अत्याचारों के लिए जिम्मेदार फौजी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इनमें आईएसआई में तैनात मेजर जनरल फैसल नासिर और कुछ सेक्टर कमांडरों को बर्खास्त करने तक की सिफारिश की जाएगी। इन नामों में ब्रिगेडियर फहीम का नाम भी शामिल है जिन्हें पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के दौरान इमरान खान के खिलाफ धांधली करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी। दिलचस्प यह है कि इनमें अनेक अफसर जनरल असीम मुनीर के करीबी भी बताए जाते हैं। यानी जनरल असीम मुनीर इमरान खान को यह संदेश देना चाहते हैं कि वह इमरान खान के खिलाफ हुई धांधली में शामिल किसी भी अफसर को नहीं छोड़ेंगे भले ही उनका कितना करीबी क्यों ना हो। इसके अलावा इमरान खान को पेशकश की गई है कि उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा। रिहाई की कानूनी कार्रवाई पूरी होने तक उन्हें पाकिस्तान की खैबर पख्तूनवा जेल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बता दें कि खैबर पख्तूनवा में इमरान खान की पार्टी का शासन है। इस सारे काम के बदले पाकिस्तानी फौज के जनरल चाहते हैं कि इमरान खान फौज के खिलाफ कोई बयान न दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button