इजरायल ने हमास के कमांडर हादी को भी मार गिराया

हमास ने इजरायल में घुसकर करीब डेढ़ साल पहले बड़ा हमला किया तो उसे लगा होगा कि नेतन्याहू की सेना उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। ऐसा वहम होना लाजमी भी था क्योंकि हमास ने अपने क्षेत्र में इतनी जमीनी सुरंग बना रखी थी, जिसने इजरायल को भी टेंशन दे रखी थी। अब इजरायल एक एक कर उसके सभी बड़े नेताओं को मौत के घाट उतार चुका है। नए साल की शुरुआत में इजरायल की तरफ से बताया गया कि एक ड्रोन अटैक में आईडीएफ ने हमास के बड़े कमांडर अब्द अल-हादी को भी मार गिराया है। आईडीएफ यानी इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि वो 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के दौरान इजरायल के किबुत्ज नीर ओज पर अटैक को लीड कर रहा था।
आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि हमास की पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में मार गिराया गया। आईडीएफ ने एक्स पर लिखा कि पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को खुफिया सूचना पर आधारित आईडीएफ और आईएसए (इजरायल सिक्योरिटी अथॉरिाटी) के हमले में मार गिराया। इजरायल का कहना है जिस वक्त अब्द अल-हादी सबा मारा गया वो खान यूनिस में एक मानवीय शेल्टर में छुपा हुआ था। दावा किया गया कि वो 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार के दौरान किबुत्ज नीर ओज में घुसपैठ करने वालों में से एक था। सबा ने मौजूदा युद्ध के दौरान इजरायल के सैनिकों के खिलाफ कई आतंकवादी हमलों का नेतृत्व किया।