ट्रम्प के शपथ ग्रहण में जयशंकर को विशेष सम्मान

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह के मेहमान थे। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जब उनकी अमेरिका से तस्वीर सामने आई, तो बहुत से लोगों को हैरानी हुई। तस्वीर देख लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था। दरअसल, वह तस्वीर कोई आम तस्वीर नहीं। यह बदलते भारत की तस्वीर है। यह नए इंडिया की तस्वीर है। किसी भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की उपस्थिति राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विशेष दूत भेजने की भारत की सामान्य प्रथा के अनुरूप है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था, जबकि तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था।
डोनाल्ड ट्रंप सामने पोडियम पर शपथ ले रहे थे। उनके ठीक सामने पीएम मोदी के हनुमान यानी जयशंकर बैठे थे। कैपिटल रोटुंडा में हुए डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर सबसे आगे की पंक्ति में बैठे थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर की इसी तस्वीर ने दिखा दिया कि यह बदलते भारत की बदलती तस्वीर है। जयशंकर जिस पहली पंक्ति में बैठे थे, उसी पंक्ति में इक्वाडोर के राष्ट्रपति भी थे। भारत की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है। अमेरिका के लिए भारत कितना अहम है, यह इन तस्वीरों से समझा जा सकता है। शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री को पहली पंक्ति में ट्रंप के ठीक सामने बिठाना फिर ट्रंप का मंच से जयशंकर की ओर देखकर सीधे मुखातिब होना। यह दिखाता है कि अब अमेरिक