विश्व-लोक

नेतन्याहू की सफल प्रोस्टेट सर्जरी

इजरायल के हमास और हिजबुल्लाह के साथ युद्ध के बीच एक टेंशन वाली खबर आई। दरअसलए प्रधानमंत्री बेंजामिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं। दरअसलए 29 दिसम्बर को नेतन्याहू की सफल प्रोस्टेट सर्जरी की गई। उनके ऑफिस से बयान जारी कर कहा गया कि पिछले हफ्ते पेशाब ग्रंथियों में संक्रमण का पता चला था। प्रोस्टेट में वृद्धि के कारण ऐसी समस्या हुई थी। एंटीबायोटिक दवाओं से संक्रमण ठीक तो हो गई थी। कैंसर के डर को देखते हुएए डॉक्टरों ने सर्जरी का सलाह दी थी। नेतन्याहू लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हाल के सालों में कई मौकों पर उनकी हेल्थ चेकअप की गई। पिछले सालए डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद दिल में किसी प्रकार की दिल की बीमारी को ठीक करने के लिए उनको पेसमेकर लगाया गया था। इससे पहले इसी साल की शुरुआत में उन्होंने हर्निया की सर्जरी करवाई थी।
यरूशलेम के हदासाह मेडिकल सेंटर ने नेतन्याहू की हेल्थ अपडेट दी है। यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉण् ओफर गोफ्रिट ने बताया कि उनके प्रोटेस्ट का ऑपरेशन सफल रहा। सफल सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बताया कि नेतन्याहू को ष्कैंसर या किसी घातक बीमारीष् होने का कोई डर नहीं है। पीएम ऑफिस की तरफ से प्रतिक्रिया आई है। ऑफिस ने कहा कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उनकी टीम काफी सतर्क थी। वहींए दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा इजरायल संभावित मिसाइल हमलों से बचने के लिए पीएम को एक अंडरग्राउंड बेसमेंट में रखा गया है।
बेंजामिन नेतन्याहू के ऑपरेशन के दौरान इजरायल में एक अन्य बदलाव भी देखी गई। जस्टिस मिनिस्टर यारिव लेविन ने नेतन्याहू के ऑपरेशन के दौरान अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रधानमंत्री की भूमिका संभाली। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ठीक होने में अभी काफी समय लग सकता है। इसके वजह से वह अस्पताल में ही रह सकते हैं। चुनौतियों के बावजूदए नेतन्याहू ने अपनी एक दमदार छवि बनाई। हमास और हिजबुल्लाह से युद्ध में अक्सर वह अपने सैनिकों से मिलते दिखते हैं। वे अपने सैनिकों की हौंसला बढ़ाने के लिए तत्पर रहते हैं। उनको अक्सर सैन्य वेशभूषा में देखा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button