जयशंकर के अमेरिका जाने से पहले यूनुस बने भीगी बिल्ली

रूस हो या अमेरिका, हर किसी के लिए अब भारत अहम बन गया है। भारत अब जो कहता है वह ग्लोबल मुद्दा बन जाता है। अब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर भारत की आवाज बुलंद होती जा रही है। जहां भी मामला फंसता है या कुछ बड़ा मैटर होता है, वहां भारत के जयशंकर खड़े रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। अब जब बांग्लादेश अपनी नीचता पर उतर आया है, ऐसे में जयशंकर उसकी क्लास लगवाने अमेरिका निकल पड़े हैं। जयशंकर के अमेरिका में लैंड करने से पहले ही इसका एक्शन दिख गया। एस जयशंकर के पहुंचने से पहले ही अमेरिका ने बांग्लादेश के चीफ मोहम्मद यूनुस को फोन घुमाया और हिंदू हिंसा पर फटकार लगाई। अमेरिका के सामने भीगी बिल्ली बने मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा न होने देने की बात कही।
दरअसल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के 6 दिनों के दौरे पर हैं। इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी साफ कर चुके हैं कि बांग्लादेश को हिन्दुओं की सुरक्षा करनी ही होगी।
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से बात की। अमेरिका के सामने बांग्लादेश ने सभी के मानवाधिकारों का सम्मान और रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। जयशंकर ऐसे वक्त में अमेरिका के दौरे पर हैं, जब भारत के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा सबसे बड़ा मुद्दा है।