विश्व-लोक

अमेरिका में बारिश से तबाही, 13 लड़कियों की मौत, 20 लापता

अमेरिका के टेक्सस हिल कंट्री में 4 जुलाई की सुबह तबाही बनकर आई जब अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने सब कुछ बहा दिया। गर्मियों की छुट्टियों में 700 लड़कियों से भरा कैंप मिस्टिक कुछ ही घंटों में एक बुरे सपने में तब्दील हो गया। 20 से ज्यादा बच्चियां अब भी लापता हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश इतनी भयानक थी कि ग्वाडालूप नदी 90 मिनट में 20 फीट से ज्यादा लेवल पर बहने लगी। यह 1987 के बाद सबसे खतरनाक स्तर पर है।
उधर, रोम में सुबह 8 बजे के करीब एक पेट्रोल पंप पर हुआ जोरदार धमाका कई जिंदगियों को झुलसा गया। एक ट्रक ने पाइपलाइन को टक्कर मार दी, जिसके बाद गैस लीक हुई, और फिर विस्फोट हुआ। धमाके की चपेट में आए 45 लोगों में 12 पुलिसकर्मी और 6 दमकलकर्मी शामिल हैं, जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है। पास के एक स्पोर्ट्स कैंप को समय रहते खाली कर लिया गया, नहीं तो मामला और गंभीर हो सकता था। पोप लियो ग्प्ट और प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने घायलों के लिए प्रार्थना की और राहतकर्मियों को सलाम किया। वर्ल्ड न्यूज की तीसरी घटना की बात करें तो वह ईरान से आई, जहां संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था प्।म्। ने अपने अंतिम निरीक्षकों को भी वापस बुला लिया है।
इसी बीच यूक्रेन में जारी जंग के बीच अमेरिका ने हथियारों की एक बड़ी खेप रोक दी, जिससे यूक्रेनी सरकार सकते में आ गई। यह निर्णय अमेरिकी डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने अकेले लिया, लेकिन जल्द ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को फोन कर भरोसा दिलाया- ‘हम आपके साथ हैं। हम जल्द हथियारों की आपूर्ति पर फिर से बात करेंगे।’ जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा- ‘हमने साथ मिलकर बहुत कुछ पाया है, और अब एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाएंगे।’
कराची के लियारी इलाके के बगदादी क्षेत्र में 4 जुलाई को 1974 में बनी एक पांच मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सात साल के बच्चे सहित 14 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त इमारत में छह परिवार मौजूद थे। आठ लोगों को जिंदा निकाला गया था, जबकि 25 से अधिक लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button