विकास के लिए 130 करोड़

शिमला। नगर निगम के नए बजट में विकास के कार्यों पर 130 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसमें सडकों, रेलिंग डंगों, सीढियों, रास्तों के रख रखाव और निर्माण के लिए 272 लाख, स्ट्रीट लाइट लगाने और रख रखाव के लिए 20 लाख, भवनों आवासों, रख रखाव व सब्जी मंडी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 1720 लाख का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पार्किंगों के रख रखाव 735 लाख, नालों की चौनेलाइजेशन के लिए 320 लाख, शौचालय के रख रख रखाव पर 200 लाख, पार्क प्ले ग्राउंड विकसित करने के लिए 495 लाख, शहर में डंपिंग स्थान विकसित करने 10 लाख रुपए, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतु 1320 लाख, वार्ड कमेटियां में नागरिक सुविधाओं के लिए 600 लाख खर्च किए जाएंगे। सेनिटरी लैंडफिल साइट के लिए 80 लाख, राजीव आवास योजना के लिए 100 लाख, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राप्त अनुदान 2 लाख, बायोमिथिलेशन प्लांट 1199 लाख, ई-गर्वर्नेंस कार्यों पर 80, आशियाना एक और दो के तहत कार्यों पर 50 लाख, शिमला स्मार्ट सिटी कार्यो पर 548 लाख और अमु्रत योजना के तहत 140 लाख धनराशि व्यय की जाएगी। कांग्रेस शासित नगर निगम के दूसरे बजट महिलाओं के लिए खास रहा। बजट में महिलाओं के लिए निगम परिधि में 25 पिंक टॉयलेट बनाने की घोषणा की गई जो आधुनिक सुविधाओं वाले होगें। इसके अलावा एमसी परिधि में रहने वाली विधवा और विकलांगों के लिए नई दुकानों व पार्किंगों में प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि ये लोग अपनी भरपोषण कर सकें। वहीं नगर निगम के बजट में शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित करने व बेचने के लिए एमसी उन्हें उपयुक्त जगह मुहैया करवाएगा जिसके तहत रिज मैदान के आस पास स्वंय सहायता समूहों के लिए मंथली की सुविधा दी जाएगी। इससे महिलाओं की आय बढ़ेगी।