मनोज बाजपेई की जुगनुमा समेत 6 फिल्में 12 को होंगी रिलीज

एक ही दिन 6 फिल्में रिलीज हों, तो मजा तो आएगा ही। कल 12 सितंबर (शुक्रवार) फिल्म प्रेमियों के लिए खास होने वाला है क्योंकि इस शुक्रवार 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कॉमेडी, ड्रामा से लेकर रोमांस तक, अलग-अलग जॉनर पर आधारित फिल्में कल सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। मनोज बाजपेयी की एक फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है। नाम है जुगनुमा। ऐसा लगता है कि इस जादुई काल्पनिक फिल्म में संगीत और भावनाएं दोनों हैं। मनोज के अलावा, प्रियंका बोस, दीपक डोबरियाल और हीरल सिद्धू जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अगर आपको पारिवारिक ड्रामा फिल्में पसंद हैं, तो इस लिस्ट में हीर एक्सप्रेस आपके लिए है। दिव्या जुनेजा, प्रीत कमानी, आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर इस फिल्म का हिस्सा हैं।
12 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक साइंस-फिक्शन फिल्म भी शामिल है, जिसका नाम है मिराई। कार्तिक गट्टामनेनी और अनिल आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तेजा सज्जा और मंचू मनोज मुख्य भूमिका में हैं। करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म को उत्तर भारत में प्रस्तुत कर रहा है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है फिल्म एक चतुर नार का, जो एक कॉमेडी फिल्म है। दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस लिस्ट में अगला नाम है लव इन वियतनाम। यह फिल्म उन लोगों के लिए है जो रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं। इस फिल्म में टीकू वेड्स शेरू की अभिनेत्री अवनीत कौर और गंगूबाई काठियावाड़ी के अभिनेता शांतनु माहेश्वरी मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक संजय त्रिपाठी ने फिल्म मनु क्या करेगा का निर्देशन किया है, जिसमें व्योम यादव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में उनके साथ कुमुद मिश्रा, विनय पाठक और साची बिंद्रा भी हैं। (हिफी)