दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया: सीएम शिवराज

भोपाल। 2023 की हलचल के बीच प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला जारी है, जहां पन्ना जिले में भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पन्ना पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए जमकर तंज कसा है। कांग्रेस में तो चक्कियां चल रही है अभी, कमलनाथ जी कहते हैं कि, मेरी चक्की बहुत बारीक पिसती है, लेकिन इस बार दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को ही पीस दिया। कहा कमलनाथ ने, कुर्ते फाड़ो दिग्विजय सिंह के, जयवर्धन सिंह के, लेकिन सब कमलनाथ समर्थकों के टिकट कटवा के, अब दिग्विजय सिंह कुर्ते फटवा रहे हैं कमलनाथ जी के, कुल मिलाकर दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है। हम जा रहे हैं गर्व के साथ जनता के बीच में जन समर्थन मांगने, जो वातावरण पूरे प्रदेश में है पन्ना जिले सहित, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं, भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान 30 अक्टूबर को इंदौर आएंगे, जहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सीएम शिवराज इस दौरान प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं, तो वहीं जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे इंदौर भी पहुंचेंगे। इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के दौरे को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आ रहे हैं।