ब्लिंकन ने हमास को बताया लड़ाई खत्म होने का गुरू मंत्र

संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि आतंकवादी संगठन हमास नागरिकों के पीछे छिपना बंद करे, हथियार डाले और आत्मसमर्पण करे। लड़ाई खत्म हो जाएगी।
अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रेस में कहा कि कई देश संघर्ष खत्म करने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन कैसे मुमकिन है कि हमलावर से कोई मांग की जाए? अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि जो बात मेरे लिए चैंकाने वाली है वह यह है कि हमने कई देशों को इस संघर्ष को समाप्त करने का आग्रह करते हुए सुना है, जिसे हम सभी देखना चाहते हैं, लेकिन मैंने वस्तुतः किसी को भी यह कहते हुए नहीं सुना है कि हमास नागरिकों के पीछे छिपना बंद करे और हथियार डाल दे। वह आत्मसमर्पण कर दे। अगर हमास ने ऐसा किया तो यह युद्ध कल खत्म हो जाएगा। यह एक महीने पहले, छह सप्ताह पहले हो गया होता, अगर हमास ने ऐसा किया होता तो। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि यह कैसे हो सकता है कि हमलावर से कोई मांग न की जाए और केवल पीड़ित से ही मांग की जाए। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकन की टिप्पणी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा एक प्रस्ताव पर चल रही बातचीत से मिलती जुलती है जिसमें युद्ध को खत्म करने के लिए प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। जाहिर तौर पर, हर कोई इस संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म होते देखना चाहेगा। युद्ध किसी के हित में नहीं है। बताते चलें कि इजरायल को अमेरिकी सहयोग लगातार मिलता रहा है साथ ही राष्ट्रपति बाइडन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने समय-समय पर गाजा में कार्रवाई के दौरान आम लोगों को होने वाले नुकसान को कम से कम रखने की अपील की है।
इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध चल रही है। हमास ने गाजा से इजरायल में 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे। जिसके बाद से युद्ध शुरू हुई। जंग में अब तक करीब 20,000 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं, इजरायल में 1200 लोगों की मौत हो
गई है।