60 के दशक की सबसे अमीर हीरोइन थीं जयललिता

करीब 3 दशक पहले एक एक्ट्रेस थी, जो सबसे ज्यादा अमीर थी। उनके पास इतनी दौलत और ज्वैलरी थीं कि राजघराने वाले शर्मिदा हो जाएं। ये एक्ट्रेस जितनी अपनी दौलत के जानी गईं उतना ही सुर्खियां में वो फिल्मों और शादीशुदा मुख्यमंत्री के साथ प्यार के चर्चों के लिए रहीं। 1960 के दशक की सुपरस्टार, जिन्होंने अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से अदाकारी का जादू लोगों को दिखाया और पर्दे पर सालों तक राज किया वो कोई और नहीं बल्कि तमिल और तेलुगु फिल्मों में राज करने वालीं एक्ट्रेस जे जयललिता थीं। जयराम जयललिता ने 1961 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों और नाटकों में छोटी भूमिकाओं के बाद उन्होंने 1960 के दशक के मध्य तक तमिल और तेलुगु फिल्मों में एक एक्ट्रेस के रूप में अपनी शुरुआत की। जयललिता तमिल और तेलुगु दोनों फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रहीं और उन्होंने कुछ बॉलीवुड हिट फिल्मों में भी काम किया। साल 1968 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया और वह धर्मेंद्र के साथ फिल्म इज्जत में दिखाई दी थीं लेकिन कहा जाता कि फिल्मों से नहीं उन्होंने राजनीति में आकर खूब दौलत अर्जित की। जयललिता की राजनीति में आने की कहानी दिलचस्प है। वे जब अपने फिल्मी करियर के पीक पर थीं, तब उन्हें दिग्गज एक्टर शोभन बाबू से प्यार हो गया। वे फिल्मी पार्टियों में अक्सर साथ नजर आते। यह जानते हुए कि शोभन बाबू शादीशुदा हैं, जयललिता अपने दिल पर काबू नहीं रख पाईं और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। शोभन बाबू के साथ जयललिता की पहली फिल्म डॉक्टर बाबू आखिरी फिल्म साबित हुई। जयललिता के करीबी एमजीआर राजनीति में सक्रिय थे, उन्होंने एक्ट्रेस को राजनीति में आने की सलाह दी। 1980 में उन्होंने अपने सफल फिल्मी करियर को अलविदा कहते हुए राजनीति का रुख किया। जयललिता तब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमजीआर के कहने पर उनकी पार्टी से जुड़ गईं। (हिफी)