अजय देवगन की सिंघम अगेन ने 360 करोड़ कमाए

अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं। चौथे हफ्ते भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘सिंघम अगेन’ हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 360 करोड़ रुपये के पार हो चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि 25 दिनों में अजय देवगन की मूवी ‘सिंघम अगेन’ ने टोटल कितने करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दुनियाभर में अब तक 364 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी है। अब देखना है कि ये मूवी 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार पाती है कि नहीं। सिंघम अगेन’ फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर अहम किरदारों मे हैं। इसमें खलनायक का किरदार अर्जुन कपूर ने निभाया है। (हिफी)