विश्व-लोक

पाक में जनरल मुनीर ने बर्खास्त किये 200 सैन्य अधिकारी

पाकिस्तान के हालात दिन प्रति दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कभी आर्थिक तंगी तो कभी राजनीतिक अस्थिरता इस देश की नियति बन गई है। अब ताजा बवाल पाकिस्तान की सेना में देखने को मिल रहा है। दरअसल, जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान के मसले पर वहां की सेना दो फाड़ हो गई है। इमरान खान की लोकप्रियता और बीते दिनों इस्लामाबाद में उनकी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए सेना बैकफुट पर है। इस बीच इमरान खान के साथ जेल में चली तीन दौर की वार्ता विफल हो गई है। पाकिस्तानी फौजी जनरल ने सेना के एजी अजहर वकास और डीजी पीएसएंडपीएम को उन अधिकारियों और रैंकों की बर्खास्तगी और जबरी सेवानिवृत्ति के लिए मामले तैयार करने को कहा है जो निहत्थे नागरिकों के खिलाफ जानलेवा ऑपरेशन करने के लिए अनिच्छुक थे। इनमें से अनेक लोगों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं और जल्दी सभी को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा।
इस बातचीत के फेल होने पर पाकिस्तानी सेना के मुखिया जनरल असीम मुनीर बेहद नाराज हैं। इस बैठक के दौरान उन्हें इस बात के संकेत मिले कि फौज की बातें जेल में बंद इमरान खान तक पहुंचती हैं। ऐसे में उन्होंने इस्लामाबाद कांड में लापरवाही बरतने का इल्जाम लगाकर लगभग 200 सैन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की बर्खास्तगी प्रक्रिया पर अपनी मुहर लगा दी है।
पाकिस्तान सेना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इनमें 23 अधिकारियों को सुपरविजन में फेल होने के कारण, 67 को इस्लामाबाद कांड में की गई गलती के कारण और 100 कर्मचारियों को बिना किसी गलती के सेवानिवृत्ति कर दिया जाएगा। पहली बार है जब पंजाब रेंजर्स के सहायक सैन्य अधिकारियों की भी बड़ी संख्या में बर्खास्तगी की जा रही है। इनमें से ज्यादातर सैन्यकर्मियों को सेना के एजी ब्रांच द्वारा नोटिस दिए जा चुके हैं। इमरान खान से बातचीत फेल होने के बाद जनरल मुनीर चाहते थे कि इस्लामाबाद में होने वाले कांड का सोशल मीडिया या बाहरी दुनिया को किसी भी हालत में पता ना चल सके। इसके लिए सैन्य अधिकारियों की विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई थी। इस ऑपरेशन के बाद जिस तरह से सोशल मीडिया पर मारे गए लोगों के शव सामने आए उससे जनरल मुनीर बेहद नाराज हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button