कार्तिक आर्यन की फ्रेडी है जबर्दस्त डरावनी फिल्म

कार्तिक आर्यन की हॉरर थ्रिलर भूल भुलैया 3 पसंद आई है, तो फिर आपको उनकी एक और फिल्म बहुत पसंद आएगी। यह फिल्म लॉकडाउन के बीच डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इस साइको थ्रिलर फिल्म का नाम फ्रेडी है। इसमें उन्होंने ट्विस्टेड लवर बॉय का किरदार निभाया, जो प्यार में धोखा खाता है। धोखा खाने के बाद कथित गर्लफ्रेंड और उसके बॉयफ्रेंड से बदला लेता है। फिल्म में उन्होंने फ्रेडी जिनवाला नाम के डॉक्टर का किरदार निभाया, जो बहुत भोलाभाला होता है। प्यार में धोखा खाने के बाद फ्रेडी जिनवाला डेंजरस आशिक बनता है, जो अपने कछुए की मदद से शातिर गेम प्लान करता है।
फ्रेडी 2 दिसंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ अलाया एफ लीड रोल में थी। फ्रेडी के लिए कार्तिक आर्यन ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी किया था। फिल्म के लिए उन्होंने पहले 14 किलो वजन बढ़ाया और फिर इसे घटाया। कार्तिक आर्यन ने लिखा, एक जोक सुनाऊं, मैं फ्रेडी को अभी भी बहुत प्यार करता हूं। फ्रेडी के दो साल और इस ट्विस्टेड लवर बॉय को जीने की खुशी अभी भी पहले की तरह ही रोमांचक लगती है! (हिफी)