पुलिस आधुनिकीकरण व विकास कार्यों के लिए सीएम धामी ने स्वीकृत किए 348 करोड़ रुपये

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस आधुनिकीकरण समेत विभिन्न कार्यों को 348 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने विकासखंड मोरी के कासला स्थल पर हेलीपैड के निर्माण के साथ ही गढ़वाल में चलकुडिया.मसमोली.सकनोली.नौखोली मोटर मार्ग का नाम शहीद मंदीप सिंह मोटर मार्ग करनेए सिसल्डी.मंझौला मोटर मार्ग के नाम को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोटर मार्गए बाडियूंकैंडूल तल्ला.कैंडूल मल्ला उतिंडा मोटर मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तुला सिंह रावत मोटर मार्ग के करने पर भी अनुमोदन प्रदान किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वित्तीय वर्ष 2024.25 के अंतर्गत राज्य पुलिस बल के आधुनिकीकरण मद में दो करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा मसूरी के अंतर्गत धोरणखास के विभिन्न मार्गों के सुधारीकरण को 2ण्43 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।