फिल्मी

लता के एक गाने ने श्रीदेवी को बना दिया था स्टार

लता मंगेशकर ने जितने भी गाने गाए ज्यादातर सुपरहिट ही हुए। मगर एक गाना ऐसा भी है जिसने श्रीदेवी को स्टार बना दिया था और मूवी को ब्लॉकबस्टर। इस गाने का मजा आज भी जरा कम नहीं हुआ है। लता मंगेशकर और श्रीदेवी दोनों की परफॉर्मेंस ने इस गाने को अमर कर दिया था।
हम बात कर रहे हैं चांदनी फिल्म के गाने ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं’, जिसे लता मंगेशकर ने गाया तो श्रीदेवी ने गुलाबी लंहगे में परफॉर्म किया। उनका दिलकश अंदाज और बेहतरीन अदाओं ने इस गाने में जान डाल दी थी।
इस गाने की बात करें तो लता मंगेशकर ने इसमें आवाज दी। मेरे हाथों में गाने का म्यूजिक शिव हरी ने दिया तो लिखा आनंद बख्शी ने। इस गाने में श्रीदेवी गुलाबी लहंगे और रंग बिरंगी चूड़ियों में जमकर डांस करती नजर आती हैं। चांदनी फिल्म एक ब्लॉकबस्टर थी जिसमें विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और श्रीदेवी ने साथ में काम किया था। इसे यश चोपड़ा ने बनाया था। आईएमडीबी के मुताबिक, चादंनी फिल्म पहले रेखा के पास पहुंची थीं मगर वह सिलसिला फिल्म में चांदनी रोल निभा चुकी थीं तो ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। बस फिर क्या रेखा की
एक गलती श्रीदेवी के लिए फायदेमंद साबित हुई। ये भी अजब संयोग है कि श्रीदेवी, विनोद खन्ना और ऋषि कूपर 3 साल के भीतर एक एक करके इस दुनिया को छोड़ चले। दरअसल विनोद खन्ना ने साल 2017 में तो श्रीदेवी ने साल 2018 में और ऋषि कपूर ने 2020 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button