सोमी अली अब अमेरिका में चला रही हैं एनजीओ

एक वक्त था जब इस एक्ट्रेस ने काफी फेम कमाया और अपनी एक्टिंग से लोगो का खूब दिल जीता। सलमान खान की गर्लफ्रेंड के तौर पर इन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं। इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म कृष्ण अवतार थी जो 1993 में रिलीज हुई थी और इसमें वो मिथुन चक्रवर्ती की हीरोइन बनी थीं लेकिन अब ये एक्ट्रेस विदेश में रहती हैं और एनजीओ चलाती हैं। हम बात कर रहें हैं सोमी अली की। जिन्होंने 1990 के दशक में बॉलीवुड में कई फिल्में कीं और अब अमेरिका में नो मोर टीयर्स नाम का एनजीओ चलाती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन फिल्मी दिनों को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा शेयर किया।
सोमी अली ने अपनी पसंदीदा फिल्मों में से एक माफिया (1996) का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 1990 के दशक में हम एक दिन में तीन-तीन शिफ्ट में काम करते थे। मैंने एक ही दिन में तीन फिल्मों की शूटिंग की है। मैं हर रोज सुबह चार बजे उठकर तैयार होती थी और रात 10 बजे मेरा काम खत्म होता था। सोमी अली ने फिल्म माफिया को खास बताते हुए कहा कि इस फिल्म में मेरे साथ तीन बहुत अच्छे लोग थे, धर्मेंद्र, रजा मुराद और जय मेहता एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी दुनिया को याद करते हुए आगे लिखा कि जय की ये पहली फिल्म थी और वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मुझे ये फिल्म और वो पल हमेशा याद रहेंगे। धर्म जी, रजा भाई और जय को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं। आप सभी की बहुत याद आती है।
बता दें कि सोमी अली ने अंत, यार गद्दार, आओ प्यार करें जैसी फिल्मों में काम किया था। भले ही उनका फिल्मी करियर छोटा रहा, लेकिन उनकी मौजूदगी दर्शकों को पसंद आई थी। (हिफी)