पुतिन को झटका, नौसेना के डिप्टी चीफ मारे गये

रूस और यूक्रेन जंग में पुतिन की सेना को बड़ा झटका लगा है। रूसी नौसेना के डिप्टी चीफ की मौत हो गई है। वहीं गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई। हालांकि ये बातचीत बेनतीजा साबित हुई है। ट्रंप ने खुद कहा है कि वह इस बातचीत से खुश नहीं हैं। ट्रंप से बातचीत के बाद भी पुतिन ने एक बड़ा हमला यूक्रेन पर किया है।
रूस की कुर्स्क सीमा पर यूक्रेनी हमले में रूस की नौसेना के डिप्टी कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल मिखाइल गुडकोव की मौत हो गई। यह अब तक की सबसे बड़ी सैन्य हानि में से एक मानी जा रही है, क्योंकि गुडकोव राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और फ्रंटलाइन ब्रिगेड कमांडर थे। रूसी रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि गुडकोव की मौत युद्ध क्षेत्र में हुई। रूसी सुदूर पूर्व क्षेत्र के गवर्नर ओलेग कोझेम्याकों ने उन्हें ‘मजबूत इरादों वाला योद्धा’ बताते हुए श्रद्धांजलि दी और बताया कि गुडकोव को कई बार बहादुरी के लिए सम्मानित भी किया गया था। गुडकोव की यूनिट पर पहले भी यूक्रेन के बुचा, इरपिन और गोस्टोमेल में आम नागरिकों की हत्या का आरोप लग चुका है, जबकि रूस लगातार इन आरोपों से इनकार करता रहा है। ट्रंप और पुतिन की फोन कॉल के कुछ घंटों बाद ही रूस ने कीव समेत यूक्रेन के 13 से ज्यादा इलाकों पर रातभर मिसाइल और ड्रोन हमले किये । कीव के ओबोलोन और सोलोमियनस्की इलाकों में आवासीय इमारतों की छतों पर आग लग गई, जबकि स्कूल और मकानों के पास मलबा गिरा। दक्षिणी शहर पोल्टावा में एक वाहन पर ड्रोन गिरने से दो लोग घायल हो गए।