इजरायल के हमले में गाजा के 8 बच्चों समेत 15 मारे गये

मध्य गाजा के दीर अल बलाह शहर में एक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर इजरायल का हमला हुआ। इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में आठ मासूम बच्चे, तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल थे। बच्चों में सबसे छोटा महज दो साल का था।पिछले 24 घंटे में 82 लोगों की मौत हो चुकी है। ये हमला उस वक्त हुआ जब लोग एक अमेरिकी एनजीओ ‘प्रोजेक्ट होप’ की हेल्थ क्लिनिक के बाहर लाइन में लगे थे। क्लिनिक में कुपोषण, संक्रमण और अन्य बीमारियों का इलाज होता है। एनजीओ के प्रमुख रबीह तुर्बे ने बताया कि क्लिनिक की लोकेशन इजरायली सेना को पहले ही दे दी गई थी, फिर भी हमला हुआ।
उन्होंने कहा, ‘हमारे दरवाजे खुलने का इंतजार कर रही मासूम जिंदगियां बेदर्दी से तबाह कर दी गईं’। एक वीडियो में कई घायल और बेसुध बच्चे जमीन पर पड़े दिखाई दिए। कुछ को खून से लथपथ ठेलों पर ले जाया गया। इजरायली सेना ने सफाई दी है कि हमला एक हमास आतंकी को निशाना बनाने के लिए किया गया था, जो 7 अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमले में शामिल था। सेना ने कहा, ‘हम घटना की जांच कर रहे हैं और आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं।’
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक के मुताबिक, हमला उस क्लिनिक के पास हुआ जहां महिलाओं को बच्चों के लिए फॉर्मूला दूध दिया जा रहा था। ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ के डॉक्टर मोहम्मद अबू मुगैसिब ने बताया कि इस तरह के हमले पहले भी स्वास्थ्य केंद्रों को निशाना बना चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘गाजा के लोग अब पूरी तरह टूट चुके हैं, थक चुके हैं। उम्मीद अब एक बहुत ही नाजुक शब्द बन गया है।’ मुगैसिब ने कहा, ‘हर दिन सैकड़ों लोग मारे जाते हैं और घायल होते हैं जब वे अपने भोजन के पैकेट या मदद के पार्सल लेने जाते हैं।’ इजरायल ने पिछले कुछ दिनों में अपने हमले तेज कर दिए हैं और कुछ हिस्सों पर जमीनी कार्रवाई का विस्तार किया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले महीने गाजा में लगभग 3000 फिलिस्तीनी मारे गए।