हाफिज सईद की शान में गाये जा रहे गीत

पाकिस्तान में अगर कोई आतंकवादी को आतंकवादी भी कह दे, तो उसी के घर में विरोध प्रदर्शन होने लगते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद को भारत को सौंपने का एक बयान दिया। उनके इस बयान के जवाब पाकिस्तान के स्कूलों और रक्षा संस्थानों में हाफिज शहीद की शान में गाने गाए जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं, लेकिन दोनों की सोच का ही फर्क है कि एक सितारों पर अपनी इबारत लिख रहा है, तो दूसरा इंटरपोल के लिस्टेड आतंकवादी की शान में गीत गा रहा है। भला कौन सोच सकता है कि मासूम लोगों के हत्यारे और दुनिया में आतंकवादी का दर्जा पाए शख्स को खुश करने के लिए किसी देश के अंदर गीत गाए जाएं और वहां की सरकार इस पर बेबस नजर आए। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि भारत के सहयोग करने पर कुख्यात आतंकवादी और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद को भारत को सौंपने पर विचार कर सकते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान का हाफिज सईद के बेटे समेत आतंकवादी संगठन लश्कर ने कड़ा विरोध किया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए लश्कर ने अलग ही प्लान तैयार कर लिया। यह साबित करने के लिए कि पाकिस्तान की सत्ता में इस आतंकवादी संगठन का बहुत बड़ा दखल है, लश्कर युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहा है। इस प्लान के तहत लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी संगठन ने पाकिस्तान के रक्षा संस्थानों समेत अनेक स्कूलों में हाफिज सहित की शान में गाने शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तान में ऐसे ही एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लश्कर का आतंकवादी आमिर जिया अपने प्रमुख आतंकवादी सरगना हाफिज की शान वाला गाना सुना रहा है। उसके साथ लश्कर का एक और कमांडर भी मौजूद है। अपने इस गाने में आतंकवादी आमिर जिया कह रहा है कि हाफिज शहीद हमारा ताज है और सितारा बनकर चमकेगा। उसे फरिश्ते की उपाधि दी जा रही है। पाकिस्तान के रक्षा संस्थानों और स्कूलों में खुलेआम चल रहे ऐसे प्रोग्राम बताते हैं कि आतंकवाद के नाम पर पाकिस्तान कितना गंभीर है।