मोनालिसा फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची अपने कस्बे, स्वागत में उमड़ी भीड़

महाकुंभ मेले में नजर आने के बाद वायरल हुईं मोनालिसा ने हाल ही में अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के पिछोर कस्बे में पहुंची थी जहां उन्हें देखते ही सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। बताना जरूरी है कि मोनालिसा शिवपुरी के मशहूर सिद्धेश्वर मेले में कई बार माला बेचने आई है लेकिन इस बार वह एक माला बेचने वाली नहीं बल्कि अभिनेत्री के रूप में यहां पहुंची थी। पिछोर के लोगों के बीच पहुंची मोनालिसा को देखने के लिए लोगों का बड़ा हुजूम खड़ा हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग सड़क पर खड़े होकर मोनालिसा का अभिवादन कर रहे हैं। लोगों से मुलाकात करते हुए मोनालिसा ने कहा के आप सभी से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई।
उन्हें देखने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए और मोनालिसा मोनालिसा की आवाज गूंजने लगी। इतना ही नहीं मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए लोगों ने सड़कों को जाम कर दिया और बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़े। भारी भीड़ मोनालिसा के लिए तालियां बजाती और हूटिंग करती दिखाई दी। उम्मीद से ज्यादा मिल रहे मोनालिसा को प्यार के बाद उन्होंने एक भीड़ को कंट्रोल करते हुए कहा आप सब से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। मोनालिसा लगातार हाथ हिला रहे लोगों को देखकर मुस्कुरा रही थीं और वह सभी के प्यार और ध्यान से अभिभूत दिख रही थी। आपको बता दें कि मोनालिसा ने इस साल की शुरुआत में महाकुंभ मेले में मोती और फूल बेचते हुए देखे जाने के बाद इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। उन्हें एक अलौकिक सुंदरी करार दिया गया और लोगों ने उनकी तस्वीरें और वीडियो बनाकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सनसनी बना दिया। फिर खबरें आईं कि मोनालिसा को एक फिल्म मिल गई है और कुछ दिनों बाद, फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने घोषणा की कि वह उन्हें अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में लेने वाले हैं। खबरों की मानें तो मिश्रा ने मोनालिसा को अभिनय की शिक्षा भी दी है। (हिफी)