आतंकियों को पालने वाला पाक अमेरिका की नजर में हीरो

दुनिया भर में आतंकवाद की जड़ें जमाने वाला पाकिस्तान अमेरिका की नजर में हीरो है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने आतंक के खिलाफ जंग लड़ने के लिए उल्टे पाकिस्तान की जमकर सराहना कर डाली है। यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, मगर पाकिस्तान अमेरिका के लिहाज से आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है। आगे आप मार्को रूबियो का बयान पढ़िये, जिसे उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ में लिखा है। अगर इसे पढ़कर हंसी न आ जाए तो कहिये।मार्को रूबियो ने एक्स पर पोस्ट किया, पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की। ताकि द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की जा सके। मैंने आतंकवाद के खिलाफ और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने में पाकिस्तान की साझेदारी के लिए उनका धन्यवाद किया। दुनिया भर में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान की अमेरिका द्वारा इस प्रकार सराहना करना उसके दोहरे मापदंड को दर्शाता है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों ने आर्थिक और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि खनिज क्षेत्र में सहयोग से दोनों देशों को लाभ होगा क्योंकि यह क्षेत्र ऊर्जा, औद्योगिक विकास और आर्थिक सुरक्षा के लिए अहम माना जाता है। रूबियो के मुताबिक, यह सहयोग क्षेत्र में समृद्धि और शांति लाने में मदद करेगा।
अमेरिका ने कई बार पाकिस्तान का इस्तेमाल अपने स्वार्थों के लिए किया है। हाल ही में ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले से पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को लंच पर बुलाया था। इसके बाद ईरान पर हमले के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस का इस्तेमाल किया। अभी पाकिस्तान के साथ अमेरिका का यह जुड़ाव दर्शाता है कि वह आने वाले समय में कुछ और जगहों पर पाकिस्तान का इस्तेमाल करने वाला है।