एकता कपूर ने दी सफाई

सरकार ने अश्लील कंटेंट के कारण एसलटीटी, यूएलएलयू और 23 अन्य ओटीटी ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब एकता कपूर ने एक बयान जारी किया है। इंस्टाग्राम पर एकता कपूर ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उनका या उनकी मां शोभा कपूर का एएलटीटी से किसी भी तरह से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा, उन्होंने जून 2021 में ही एएलटीटी से अपने सारे संबंध तोड़ लिए थे। केंद्र सरकार ने एडल्ड कंटेंट पर कड़ा एक्शन लेते हुए कुल 25 डिजिटल प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों पर रोक लगा दी है। इनमंे ऑल्ट बालाजी के साथ-साथ उल्लू, बिग शॉट्स, डेसफ्लिक्स, बूमेक्स, नवरसा लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप और जलवा ऐप शामिल हैं। एकता कपूर ने बयान में कहा, हम पहले ही साल 2021 में एएलटीटी से अलग हो चुके हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वे सही जानकारी लोगों तक पहुंचाए। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की तरफ से भी ये बयान दिया गया है, कि एकता और शोभा कपूर का ऑल्ट बालाजी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। अगर कोई इस फैक्ट के खिलाफ कुछ कहता है तो वो पूरी तरह गलत है। वहीं, एकता ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका या उनकी मां शोभा का एएलटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि अधिकारियों द्वारा एएलटी को बंद कर दिया गया है। हालांकि, एकता कपूर और शोभा कपूर का एएलटी से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है और उन्होंने जून 2021 में ही एएलटी से अपने संबंध तोड़ लिए थे। उपरोक्त तथ्यों के विपरीत किसी भी तरह के आरोप का पुरजोर खंडन किया जाता है और मीडिया से अनुरोध है कि वे सबको सही जानकारी दें। बयान के अंत में लिखा गया, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड सभी लागू कानूनों का पूरी तरह से पालन करती है और कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों के साथ अपना व्यवसाय संचालित करती रहती है। इससे पहले मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद उल्लू ने मई में शो हाउस अरेस्ट को हटा दिया था। बता दें कि पांच प्लेटफॉर्म्स, जिन्हें पहले मार्च 2024 में ब्लॉक कर दिया गया था उन्होंने नए वेबसाइट डोमेन पर अश्लील सामग्री प्रकाशित करना शुरू कर दिया था। सरकार ने अश्लील और पोर्नोग्राफिक कंटेंट के कारण उल्लू, एएलटीटी और देसीफ्लिक्स सहित 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म की वेबसाइटों और ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। (हिफी)