बिग बी ने नौसेना के युद्धपोत पर बिताया दिन, जवानों को सैल्यूट

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में भारतीय नेवी वॉरशिप का दौरा किया था और उन्होंने भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर एक दिन बिताने के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही बिग बी ने वॉरशिप से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर एक लंबा नोट लिखा, हमारी सेनाओं की ताकत, हमारे योद्धाओं के समर्पण और भारत के प्रति उनके अटूट योगदान को मेरा सलाम। अमिताभ ने यह भी बताया कि वो वहां से बहुत कुछ सीखकर लौटे हैं। तस्वीरों में सुपरस्टार नौसेना के युद्धपोत पर खड़े होकर अलग-अलग पोज देते नजर आए। ब्लैक ब्लेजर, मैचिंग ट्राउजर और व्हाइट स्नीकर्स पहने अमिताभ बच्चन अपनी खुशी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं। अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, आप हमारी सेनाओं की ताकत के बारे में सुनते हैं। आप हमारे सैनिकों की वीरता की कहानियां सुनते हैं जो हम सभी के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। आप उन बख्तरबंद जहाजों की खोज और जानकारी करते हैं जो लड़ते हैं ताकि आप और मैं चैन की नींद सो सकें।
अमिताभ ने लिखा कि कैसे हमारे सशस्त्र बलों के समर्पण को देखकर उनकी तारीफ के लिए हमारे शब्द कम पड़ जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, हमारे सैनिकों की समर्पण और इच्छाशक्ति देखकर मन आश्चर्यचकित हो जाता है। हम अपने घरों में आराम से रहते हैं, जब वे आपकी शांति के लिए लड़ते हैं, हमें सुरक्षित रखने के लिए अपनी वर्दी में अविश्वसनीय प्रयास करते हैं। तब आप हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के साहसपूर्ण योगदान को महसूस करते हैं और उनके बारे में सोचते हैं। राष्ट्र के लिए उनके अथक योगदान का वर्णन करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा कि वह उन लोगों के लिए प्रशंसा और गर्व से भर गए हैं जो हमारे लिए अपना सब कुछ देते हैं। मैं बहुत कुछ सीखकर वापस आया हूं और लगभग ऐसा महसूस कर रहा हूं जैसे कि कल से एक निर्देशित हाथ मुझे हमारी सेनाओं के उस पहलू से परिचित करा रहा है जो कभी भी अच्छी तरह से ज्ञात नहीं था। एक भविष्यवाणी। मैंने सीखा है। मैंने जाना है। मुझे गर्व है। जीवन भर का एक यादगार अनुभव-भारतीय नौसेना के विध्वंसक जहाज पर बिताया पूरा दिन। (हिफी)