अनीता अयूब के माफिया डान से थे संबंध

पाकिस्तान के कराची में जन्मी अनीता अयूब ने एक गर्ल्स कॉलेज से पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। कमाल की बात यह है कि भारत आने से पहले उन्होंने कराची विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। अनीता ने मुंबई के रोशन तनेजा स्कूल ऑफ एक्टिंग में एडमिशन लिया। ये वही इंस्टीट्यूट है, जहां से शबाना आजमी, अनिल कपूर और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गजों ने अभिनय सीखा था। 1993 में वह एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही थीं, उसी वक्त उनकी मुलाकात देव आनंद से हुई। उनके काम से खुश होकर देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म प्यार का तराना में कास्ट किया। 1993 में अनीता, देव आनंद के साथ फिल्म प्यार का तराना में दिखाई दीं। इसके बाद वह 1995 में देव आनंद के साथ फिर एक और फिल्म में नजर आईं, जिसका नाम गैंगस्टर था जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
अनीता की जिंदगी में एक दुखद मोड़ तब आया जब उनके दाऊद इब्राहिम के साथ डेटिंग की अफवाहें फैलने लगीं। दोनों को कई बार साथ देखा गया। निर्माता जावेद सिद्दीकी ने 1995 में इस एक्ट्रेस को अपने अपकमिंग बॉलीवुड प्रोजेक्ट में लेने से इनकार कर दिया, जिसके कुछ ही समय बाद उनकी हत्या कर दी गयी। हालांकि, आज तक उनके मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। बाद में पाकिस्तान स्थित पत्रिका फैशन सेंट्रल ने बताया कि इंडस्ट्री के कई लोग अनीता अयूब को पाकिस्तानी जासूस मानते थे, जिसके कारण उन्हें फिल्मी दुनिया में बैन कर दिया गया। (हिफी)