खेल-खिलाड़ी

क्रिकेट में खेल भावना की जीत

(एस.सी. मिश्र-हिफी फीचर)
ऋषभ पंत जब चोट लगने के बावजूद चैथे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तो उनके इस जज्बे की हर किसी ने तारीफ की थी। बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह दौरा काफी शानदार रहा। उन्होंने इस दौरे पर चार मैचों की सात पारियों में 68.43 के औसत से कुल 479 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। इस सीरीज में उन्होंने 49 चैके और 17 छक्के लगाए। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भी ऐसी ही दिलेरी की मिसाल पेश की। उनकी टीम यह मैच भले ही हार गयी लेकिन उनकी खेल भावना की सभी ने तारीफ की।
भारत ने इंग्लैण्ड के खिलाफ ओवल टेस्ट में आखिरी दिन 4 अगस्त को 6 रन से मैच जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी में 2-2 से बराबरी कर ली। पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला मंे दो मैच ऐसे थे जिनमें खेल भावना की जमकर सराहना की गयी। एक मैच मंे भारत जीता जबकि दूसरे मैच में भारत मैच को ड्रा कराने में सफल रहा। मैनचेस्टर टेस्ट भारत की जीत से ज्यादा ऋषभ पंत की खेल भावना की तारीफ हुई थी। वह रिटायर्ड हर्ट हो गये थे लेकिन अंत में टूटे हुए पंजे से लड़खड़ाते आए। क्रीज पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। भारत ही नहीं इंग्लैण्ड के लोगों ने भी इसकी तारीफ की थी। दूसरी खेल भावना ओवल के मैदान पर भी दिखी। यहां इंग्लैण्ड की टीम जीतने के करीब थी। भारत ने जबड़े से निकालकर जीत छीन ली, इसमंे कोई दो राय नहीं लेकिन इंग्लैण्ड के क्रिस ओक्स जब नौंवा विकेट गिरने के बाद एक हाथ में बल्ला थामें क्रीज पर उतरे तो उनके लिए भी स्टेडियम तालियों से गूंज उठा था। क्रिस वोक्स चोटिल कंधे के बावजूद उस समय मैदान में आये जब इंग्लैण्ड के 9 विकेट गिर गये थे और जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। एक हाथ में बल्ला थामें क्रिस वोक्स 16 मिनट तक जमे रहे और 10 रनों की साझेदारी भी की। ऋषभ पंज और क्रिस वोक्स के साथ भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी भरपूर तारीफ मिलनी चाहिए जिन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाने मंे रिकार्ड कायम किया है। हर भारतीय का दिल उमंग से भर गया। ऐसा क्रिकेट कम देखने को मिलता है। सचिन तेंदुलकर ने इसीलिए कहा है कि टेस्ट क्रिकेट रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त को समाप्त हुए टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उन्होंने 185.3 ओवर गेंदबाजी की जहां उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ओवल टेस्ट मैच में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस बीच ओवल टेस्ट मैच जीतने के बाद सिराज ने विदेश में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है।विदेश में खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद सिराज के लिए यह 12वीं जीत थी। वहीं एमएस धोनी ने बतौर खिलाड़ी विदेश में 48 टेस्ट में से 11 मैच जीते थे। आपको बता दें कि सिराज ने घर से बाहर अब तक 27 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्हें 10 में हार मिली और पांच मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। सिराज ने इस मामले में जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली है। बुमराह ने भी अब तक विदेश में 12 टेस्ट मैच जीते हैं। ओवरऑल यह सिराज के लिए टेस्ट क्रिकेट में 22वीं जीत थी। उन्होंने इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है।
भारतीय प्लेयर के तौर पर विदेश में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ अपने करियर में विदेश में 93 में से 24 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रहे। लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। कोहली विदेश में 68 टेस्ट मैच खेले और वहां उन्हें 23 में जीत मिली।
ओवल टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए। पहली पारी में उन्होंने 86 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 104 रन देकर 5 विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 8 विकेट हासिल किए।
भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद शानदार रहा। वह चोट की वजह से सीरीज में सिर्फ चार टेस्ट मैच खेल पाए। इस बीच ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट में उन्होंने इंग्लैंड सीरीज और अपनी टीम को लेकर बातें लिखी है। ऋषभ पंत ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि एक ऐसा दौरा जिसने हमसे बहुत कुछ मांगा और बदले में उससे भी ज्यादा दिया। मुझे गर्व है कि हमारी टीम ने हर चुनौती का सामना डटकर किया, हमने खुद को हालातों के साथ ढाला और हमारी टीम लगातार लड़ती रही। देश का प्रतिनिधित्व करना हमारे टीम के खिलाड़ियों के लिए सबकुछ है, इसके लिए हम अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं और इस पर हमें गर्व भी है। हमारे शानदार सपोर्ट स्टाफ और उन सभी फैंस का बड़ा धन्यवाद, जिन्होंने पूरे समय हमारा साथ दिया। यह टीम जीत की भूखी है, एकजुट है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए तैयार है। पंत ने अपने इस पोस्ट में पैर की चोट की फोटो भी शेयर की है, जिसमें उनके दाहिने पैर में काफी सूजन नजर आ रही है और उंगली पर पट्टी बंधी हुई है। इसी उंगली के पास उनका फ्रैक्चर हुआ था। चोट लगने के बावजूद ऋषभ पंत चैथे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उनके इस जज्बे की हर किसी ने तारीफ की थी। बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए यह दौरा काफी शानदार रहा। उन्होंने इस दौरे पर चार मैचों की सात पारियों में 68.43 के औसत से कुल 479 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। इस सीरीज में उन्होंने 49 चैके और 17 छक्के लगाए। पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैण्ड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भी ऐसी ही दिलेरी की मिसाल पेश की। उनकी टीम यह मैच भले ही हार गयी लेकिन उनकी खेल भावना की सभी ने तारीफ की। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button