15 अगस्त को शोले की गोल्डन जुबली बसंती ने बतायी प्यार की कहानी

हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्मों की बात हो तो सलीम-जावेद की लिखी शोले का जिक्र जरूर होता है, जिसने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया। 50 साल बीतने के बाद भी शोले का क्रेज कम नहीं हुआ है। इस साल 15 अगस्त अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की शोले को पूरे 50 साल हो जाएंगे। इस खास मौके पर शोले की बसंती उर्फ हेमा मालिनी ने भी अपने हक के किस्सों को शेयर किया। जहां उन्होंने धर्मेंद्र संग ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में बतााय।
रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी शोले में जय-वीरू की जोड़ी हो या गब्बर जैसा खूंखार विलेन, या फिर बसंती जैसा मस्त मिजाज किरदार एक एक रोल लोगों के दिल दिमाग में बस गए थे। हालिया इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने भी शोले को लेकर रिएक्ट किया। शोले में बसंती और वीरू को प्यार हो जाता है। बिल्कुल इसी तरह ऑफ स्क्रीन भी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को प्यार हो जाता है। दोनों ने शादी करके घर बसाया और सालों से साथ हैं। एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा वह मुझसे प्यार करते थे और मैं उनसे। हम दोनों का रिलेशनशिप बहुत ही खूबसूरत था क्योंकि हम दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। हम दोनों साथ में बहुत बातें शेयर भी किया करते थे।
कभी प्रॉब्लम्स तो कभी खुशियां आपस में बांटते थे। किस्मत से ये दोस्ती प्यार में बदल गई। यही वजह है कि स्क्रीन पर भी हम दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन रही और लोगों ने इसे पसंद किया। हेमा मालिनी ने ये भी बताया कि ये बहुत ही नेचुरल दोस्ती और रिलेशनशिप था जो भी सच्ची दोस्ती होती है वो प्यार में बदल सकती है। (हिफी)