जम्मू में अक्षय कुमार की कार जब्त

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों जॉली एलएलबी के चलते बिजी चल रहे हैं। इस बीच उनकी मुसीबत बढ़ती दिख रही है। हुआ ये कि एयरपोर्ट पर छोड़ने के बाद लौट रही एक स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को यातायात पुलिस ने गत दिनों काले शीशे लगे होने के कारण जब्त कर लिया है। एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने ट्राफिक नियमों को तोड़ा है।
अक्षय एक शोरूम का उद्घाटन करने जम्मू आए थे। जम्मू और जम्मू-कश्मीर के बाहर से उनके प्रशंसक डोगरा चैक पर स्थित कल्याण ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए अभिनेता के आगमन की प्रतीक्षा में एकत्र हुए थे। कुमार ने जम्मू के लोगों को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उनकी आगामी फिल्म “जॉली एलएलबी 3” 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कार्यक्रम के बाद, उन्हें एक रेंज रोवर एसयूवी में यहां हवाई अड्डे ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई जाना था। जब यह गाड़ी अभिनेता को हवाई अड्डे पर छोड़कर वापस लौट रही थी, तो यातायात पुलिस ने इसे डोगरा चैक पर रोक लिया। यातायात पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक नासिर हुसैन ने कहा, “वाहन को जब्त कर लिया गया है क्योंकि उसके शीशे पूरी तरह काले थे।” यह मामला जम्मू स्थित यातायात अदालत के अतिरिक्त मोबाइल मजिस्ट्रेट की अदालत में पहुंचा। अक्षय कुमार इस साल केसरी 2 से लेकर हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों में नजर आए हैं। अब वह जॉली एलएलबी ला रहे हैं जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी भी नजर आएंगे।
जॉली एलएलबी 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो कि अब जल्द ही पूरा होने वाला है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी को फिर से साथ देखने के लिए फैंस बहुत एक्साइटेड हैं। मेकर्स ने भी इस उत्सुकता को बढ़ाते हुए मोशन पोस्टर शेयर कर दिया है जिसमें फिल्म की झलक देखने को मिलती है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दरवाजे के अंदर प्रवेश करने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में अक्षय थोड़े आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं, जबकि अरशद कानूनी कागज हाथ में लिए हुए आड़ा-टेढ़ा मुंह बनाए हुए हैं। (हिफी)