ट्रम्प से खुशी के माहौल में मिले जेलेंस्की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात की। इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए शांति वार्ता पर चर्चा हुई। ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन में शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं।जेलेंस्की के साथ यूरोपीय नेताओं, जैसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कियर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब, नाटो महासचिव मार्क रूट और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी मौजूद रहे।
ट्रंप ने इस बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ में कहा, रूस और यूक्रेन में शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत खुश हैं। बैठकों के समापन पर मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया। राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक निश्चित स्थान पर बैठक की तैयारियां शुरू कर दीं गईं हैं। जल्द ही हम दोनों राष्ट्रपति से भी मिलेंगे।
व्हाइट हाउस में बैठक खत्म होने के बाद ट्रंप ने ये भी कहा कि ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान हमने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की है, जो अमेरिका के साथ समन्वय में विभिन्न यूरोपीय देशों द्वारा प्रदान की जाएगी। रूस-यूक्रेन के लिए शांति की संभावना को लेकर सभी बहुत ज्यादा खुश हैं।यह बैठक ट्रंप और पुतिन की 15 अगस्त 2025 को अलास्का में हुई मुलाकात के बाद हुई, जो बिना किसी ठोस समझौते के समाप्त हुई थी। अमेरिका ने अब तक यूक्रेन को 130.6 अरब डॉलर की सहायता दी है, जिसमें 73.6 अरब डॉलर सैन्य सहायता शामिल है।