अमीषा पटेल के पास हैं 400 से ज्यादा लग्जरी बैग

हाल ही में फराह खान अमीषा पटेल के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने खाने का तो लुत्फ उठाया ही, साथ ही फैंस को अभिनेत्री के लग्जरी बैग और जूते का कलेक्शन भी दिखाया। अमीषा के घर पहुंचने पर फराह पहले तो दर्शकों को अमीषा के लग्जरी घर की झलक दिखाती हैं और उसके बाद वह उनके कलेक्शन की तरफ बढ़ती हैं। जब फराह, अमीषा का बैग कलेक्शन देखती हैं तो दंग रह जाती हैं। लुई विटॉन, डिओर, से लेकर गुची तक, अमीषा ने बताया कि उनके पास 400 से ज्यादा लग्जरी बैग हैं। एक्ट्रेस ने जैसे ही अपने बैग्स का कलेक्शन फराह खान को दिखाया, उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एक-दो नहीं, बल्कि अमीषा के घर की तीन अलमारियां बैग्स से भरी हुई थीं। इसके बाद वह एक अलमारी की ओर इशारा करती हैं, जो बिर्किन बैग से भरी हुई थी।
इसके बाद अमीषा ने फराह खान को अपनी हील्स का कलेक्शन भी दिखाया और ये भी अलग-अलग लग्जरी ब्रांड के। सिर्फ बैग या हील्स ही नहीं, अमीषा के पास क्लच, बेल्ट्स का भी जबरदस्त कलेक्शन है। अमीषा बताती हैं कि वह किताबों की भी बहुत बड़ी शौकीन हैं, वह दो से तीन दिन में एक किताब पढ़कर खत्म कर देती हैं और फिर इसे किसी और को पढ़ने के लिए दे देती हैं। इस पर फराह कहती हैं कि उन्हें बैग के साथ भी ऐसा ही करना चाहिए। अमीषा बताती हैं कि वह अपने कई बैग लोगों को दे चुकी हैं, लेकिन उसके बाद भी अभी इतने बैग्स बचे हुए हैं। (हिफी)