शादी के बाद ऋचा शर्मा ने फिल्मों से बना ली थी दूरी

ऋचा शर्मा, जिन्होंने देव आनंद की फिल्म हम नौजवान (1985) में अपना करियर शुरू किया था। देव आनंद इस फिल्म के निर्देशक थे और ऋचा हीरोइन, इसके बाद उन्होंने चार और फिल्में कीं और फिर सुपरस्टार से शादी के बाद अभिनय को अलविदा कह दिया।ऋचा शर्मा ने 1985 में डेब्यू किया और फिर अनुभव (1986), इंसाफ की आवाज (1986), आग ही आग (1987) और सड़क छाप (1987) में काम किया और फिर इसी साल यानी 1987 में ही सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे और अभिनेता संजय दत्त से शादी कर ली और फिर फिल्मों से दूरी बना ली। दोनों की लव स्टोरी एक फिल्म के सेट से शुरू हुई थी, जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। मगर दोनों का रिश्ता काफी तनाव से होकर गुजरा।
शर्मा का जन्म 6 अगस्त 1963 को न्यूयॉर्क में हुआ था और वह एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर भारत आई थीं। देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म श्हम नौजवानश् से लॉन्च किया। ऋचा का करियर परवान ही चढ़ रहा था कि उन्हें संजय दत्त से प्यार हो गया और फिर उन्होंने सुपरस्टार से शादी कर ली। संजय से शादी के बाद उन्होंने अपने करियर से ज्यादा परिवार और प्यार को महत्व दिया और फिल्मों से दूर हो गईं। दोनों की शादी में सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों जल्दी ही एक बेटी त्रिशाला के माता-पिता बन गए। लेकिन, ये खुशी लंबे समय तक नहीं टिक सकी। संजय दत्त से शादी के कुछ ही समय बाद पता चला कि ऋचा को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी हो गई है।ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता चलने पर ऋचा इलाज के लिए अमेरिका चली गईं और इस दौरान संजय दत्त भारत में अकेले रह गए। ऋचा अमेरिका में इलाज करा रही थीं, उसी दौरान संजय दत्त अपनी जिंदगी में एक और उठा-पटक से गुजर रहे थे। 1993 में उनका नाम मुंबई बम धमाकों में आ गया, जिसमें 267 लोगों की जान चली गई थी। एक्टर को आर्म्स एक्ट के तहत दोषी मानते हुए शीर्ष अदालत ने कारावास की सजा सुनाई थी। लंबे समय तक ऋचा इस गंभीर बीमारी से जूझती रहीं। उनके साथ उनकी नन्हीं बेटी त्रिशाला थीं, जिनकी देखरेख उनकी मां और बहन कर रही थीं। आखिरकार 1996 में ऋचा ने लंबे समय तक ब्रेन ट्यूमर से चली जंग के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया। (हिफी)