बिग बाॅस-19 में फरहाना भट्ट ने सबसे पहले छोड़ा घर

बिग बॉस 19 अभी शुरू ही हुआ है और घर के अंदर ड्रामा अपने पूरे शबाब पर है। तीखी बहस से लेकर रणनीतिक चालों तक, कंटेस्टेंट ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन बिग बॉस हमेशा की तरह, आग में घी डालने और सस्पेंस बनाए रखने में माहिर हैं। एक चैंकाने वाले कदम के तहत बिग बॉस ने शो शुरू होने के दूसरे दिन ही अपना गेम खेला और सीजन के पहले एविक्शन की घोषणा कर दी। चूंकि इस साल का थीम लोकतंत्र है, इसलिए घरवालों को आपस में तय करने के लिए कहा गया कि शो छोड़ने वाला पहला कंटेस्टेंट कौन होना चाहिए। इस फैसले ने न केवल कंटेस्टेंट्स को चैंका दिया, बल्कि दर्शकों के बीच भी इस बात को लेकर बज बना दिया।बिग बॉस 19 के दूसरे एपिसोड में जहां कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई तो वहीं घर में काम को लेकर भी बहसबाजी हुई। बिग बॉस सीजन 19 में हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब 25 अगस्त को घर से बेघर होने वाली पहली प्रतियोगी फरहाना भट्ट बनीं। जी हां, फरहाना भट्ट बाहर हो गई हैं। घर में उनका सफर काफी छोटा रहा। वह घरवालों के साथ बॉन्ड बनाने में नाकाम रहीं, जिसकी वजह से उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया के दौरान वोट के जारिए बाहर होना पड़ा।हालांकि, जैसा कि बिग बॉस के प्रशंसक जानते हैं। कुछ भी उतना आसान नहीं होता जितना घर में दिखाया जाता है। जब सभी को लगा कि फरहाना का सफर खत्म हो गया है, तभी शो में एक नया मोड़ आ गया। घर जाने के बजाय फरहाना को सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है। सीक्रेट रूम हमेशा से बिग बॉस के सबसे रोमांचक पहलुओं में से एक रहा है। वहां भेजे जाने वाले प्रतियोगियों को बिना देखे घर में क्या हो रहा है, यह देखने का मौका मिलता है। वे अक्सर बाद में अपने साथी घरवालों के असली चेहरे और रणनीतियों की जानकारी लेकर लौटते हैं। (हिफी)