मेघा रे… में श्रीदेवी पर खुश हुए मेघ

फिल्म मेकर्स अपने कुछ स्पेशल गानों को आर्टिफिशियल बरसात में शूट करते हैं जो लोगों को बहुत पसंद आते हैं। आज हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो 90 के दशक में आया था और आज भी लोगों का पसंदीदा बना हुआ। ये गाना रोमांटिक ड्रामा फिल्म लम्हे का है, जिसका नाम मेघा रे मेघा रे है। 4 मिनट के इस हिट सॉन्ग ने 1957 में धूम मचा दी थी। हालांकि, यह गाना नकली बारिश में शूट होने वाला था, लेकिन कैमरा शुरू होते ही असली बरसात हो गई। इस बात से टीम के लोग और यश चोपड़ा खुशी से झूम उठे। यादगार फिल्मों में से एक लम्हे ने हमें अविस्मरणीय पल दिए और ऐसा ही एक जादुई पल, महान अभिनेत्री श्रीदेवी अभिनीत सदाबहार गीत मेघा रे मेघा की शूटिंग के दौरान पर्दे के पीछे घटित हुआ। क्या आप जानते हैं? इस खूबसूरत बारिश वाले गीत की शूटिंग के दौरान क्रू ने परफेक्ट शॉट के लिए आर्टिफिशियल बारिश का इंतजाम किया था लेकिन जैसे ही कैमरे चलने शुरू हुए, प्रकृति ने बेहद सिनेमाई अंदाज में दस्तक दी। अचानक असली बारिश के साथ सेट पर बारिश की बौछार हुई और एक ऐसा पल रचा जो सहज और अवास्तविक दोनों था। आरजे प्रिंयका ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें यह जानकारी दी थी।
हम आपको उस शानदार शूटिंग के पर्दे के पीछे ले जाते हैं। यह जानने की कोशिश करते हैं कि कैसे असली बारिश ने कृत्रिम बारिश की जगह ले ली। कलाकारों और क्रू ने कैसी प्रतिक्रिया दी। साथ ही खुलासा किया कि कैसे इसने इस आइकॉनिक सीन में रंग भर दिए। श्रीदेवी की सुंदरता, यश चोपड़ा की निर्देशन प्रतिभा और सिनेमाई जादू ने सभी का दिल जीत लिया। इस गाने के दौरान जो वह सिनेमा जगत में बहुत कम होता है। फिल्म लम्हे का गाना मेघा रे मेघा रे राजस्थान के मांडवा में शूट हुआ था। इस गाने की शूट के दौरान जैसे ही असली बारिश हुई तो यश चोपड़ा ने कहा, कैमरा चलने दो क्योंकि ऐसे पल बनाए नहीं जाते। (हिफी)